जमीन के रुपये नहीं देने पर पत्नी व बेटे ने वृद्ध को अधमरा कर फेंका
हवेली खड़गपुर : शामपुर ओपी थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड से ग्रामीणों की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस ने घायल कर फेंक दिये गये 55 वर्षीय वृद्ध सदानंद मंडल को बरामद किया. पुलिस ने वृद्ध को ईलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध […]
हवेली खड़गपुर : शामपुर ओपी थाना क्षेत्र के ऋषिकुंड से ग्रामीणों की सूचना पर शामपुर थाना पुलिस ने घायल कर फेंक दिये गये 55 वर्षीय वृद्ध सदानंद मंडल को बरामद किया. पुलिस ने वृद्ध को ईलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध सदानंद मंडल की जान बची. उन्होंने बताया कि सदानंद को कब्जे मे लेकर बेहतर ईलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेजा गया है.
वह बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर बस्ती का रहने वाला है. सदानंद मंडल की स्थिति में सुधार आने पर फर्द बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. उन्होंने बताया कि रुपये के लिए पत्नी और बेटा राहुल व अरबिन्द मंडल के सहयोग से धारदार हथियार से सदानंद को जख्मी किया है. अरबिन्द मंडल, राहुल व पत्नी घर से फरार है.
अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सदानंद डेढ लाख रुपए में जमीन बेचा था उसी रुपए के विवाद में पत्नी व बेटे ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर बरियारपुर के गुलाबी गैंग द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी और बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे घटनास्थल पर पहुंचे. वे भी मामले की तहकीकात कर रहे हैं.