मतदाता सूची के पुनरीक्षण का निर्देश
मुंगेर : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाय और इसका शुद्धिकरण करें. ताकि मतदाता सूची में जहां भी कोई गड़बड़ी है वह शुद्ध हो सके. वे शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसडीओ सह अनुमंडल […]
मुंगेर : बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने कहा है कि राष्ट्रीय मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाय और इसका शुद्धिकरण करें. ताकि मतदाता सूची में जहां भी कोई गड़बड़ी है वह शुद्ध हो सके. वे शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं एसडीओ सह अनुमंडल मतदाता पंजीकरण अधिकारी से मतदाता सूची की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे.
वीसी में मुंगेर से जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा एवं जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का कार्य प्रखंड स्तर पर प्रारंभ किया जाय.
ताकि पंचायत स्तर पर मतदाता सूची को ठीक किया जा सके. जिन किन्हीं मतदाताओं का नाम, पिता का नाम, उम्र्र, पता एवं जन्मतिथि व अन्य जानकारी अशुद्ध हों. उसे सही किया जाय. साथ ही फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र को भी ठीक करने के लिए कार्य प्रारंभ करें. क्योंकि बड़े पैमाने पर आज भी मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम, पता व अन्य जानकारी गलत अंकित हैं.