श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा . कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं
Advertisement
नि:शुल्क होगी पािर्कंग की व्यवस्था
श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा . कांवरियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी अब जोरशोर से चल रही है. तारापुर अनुमंडल के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किये जा रहे. तारापुर : शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र […]
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की प्रशासनिक तैयारी अब जोरशोर से चल रही है. तारापुर अनुमंडल के 26 किलोमीटर कांवरिया पथ में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर इंतजाम किये जा रहे.
तारापुर : शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार भारती की अध्यक्षता में श्रावणी मेला में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि श्रावणी मेले में कच्ची पथ या मुख्य पथ पर जो दुकानदार कांवरिया के लिए दुकान लगायेंगे वे अपने-अपने दुकान के आगे डस्टबीन अवश्य लगाये. साथ ही अपने दुकान में कम से कम 10 मोबाईल चार्ज करने वाले एडेप्टर भी लगायें.
एसडीओ ने कहा कि जो भी व्यक्ति कांवरिया पथ में दुकान खोलेंगे वह सरकार द्वारा लगाये गये वृक्ष के पीछे ही दुकान लगायेंगे. जो कम्पनी या संस्था कांवरिया मार्ग में अपना शिविर या प्रचार के लिए केन्द्र बनायेंगे उन्हें इसकी जानकारी पूर्व में देनी होगी. इसके अलावे उन्हें अपनी राशि से कांवरिया के लिए एक से दो किलोमीटर तक रोशनी की व्यवस्था व स्नान करने के लिए झरना लगाना होगा. जबकि श्रावणी मेला के दौरान कोई भी वाहन जिला परिषद बस स्टैंड के बाहर खड़ा नहीं करेंगे. यदि कहीं भी वाहन पार्किंग के दौरान शुल्क वसूलने की शिकायत मिलेगी तो उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर डीएसपी टीएन विश्वास, डीसीएलआर पुष्पेश कुमार, निबंधन पदाधिकारी अजय कुमार, बीडीओ दुर्गाशंकर, सीओ विद्यानंद राय, एमओ कमल जायसवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश्वर प्रसाद भगत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement