50 किलो गांजा के साथ दो धराये

श्रावणी मेला में खपत करने की थी योजना मुंगेर / बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर गांजा का एक बड़ा खेप पकड़ा. पुलिस ने दो सहोदर भाई पिंटू कुमार यादव एवं जय किशन कुमार यादव को 50 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बरामद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:44 AM

श्रावणी मेला में खपत करने की थी योजना

मुंगेर / बरियारपुर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर गांजा का एक बड़ा खेप पकड़ा. पुलिस ने दो सहोदर भाई पिंटू कुमार यादव एवं जय किशन कुमार यादव को 50 किलो गांजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया. बरामद गांजे को श्रावणी मेले में खपाने की योजना थी. जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी जा रही है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि गांजा का बड़ा खेप बरियारपुर के पड़िया गांव में स्टॉक कर रखा जा रहा है. बरियारपुर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और मंगलवार की सुबह पड़िया गांव निवासी पिंटू यादव एवं उसके भाई जय किशन कुमार के घर छापेमारी की. जहां से 50 किलो गांजा बरामद किया गया.
फतुहा से मंगाया जाता है
गांजा : मुंगेर. गिरफ्तार पिंटू कुमार यादव ने बताया कि वह वाहन चालक है. लंबे समय से वह परवल लेकर मुंगेर व बरियारपुर से फतुहा जाता रहा है. एक वर्ष पूर्व जब वह बरियारपुर से परवल लेकर फतुहा गया और परवल उतार कर वापस आने लगा तो गांजा के कारोबारी ने उससे संपर्क किया. गांजा लेकर वह मुंगेर पहुंचाने लगा. मुझे भी लोभ हुआ और मैं भी इस धंधे में जुड़ गया. पिछले एक साल से वह गांजा का कारोबार करने लगा. उसने बताया कि श्रावणी मेला को लेकर इस बार 50 मिलो गांजा दो लाख रुपये में खरीद कर लाया. हम दोनों भाई इस कारोबार को मिलकर अंजाम देते हैं. पुलिस दोनों भाईयों से पूछताछ कर रही कि इस धंधे में कोन-कोन संलिप्त है और फतुहा में गांजा कौन उपलब्ध कराता है.

Next Article

Exit mobile version