सफलता . मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़
Advertisement
नौ बाइक बरामद
सफलता . मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने मोटर साइकिल लिफ्टर गिरोह का उद्भेदन करते हुए मंगलवार को बड़ी सफलता पायी है. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी व छिनतई की गयी नौ मोटर साइकिल बरामद किया है तथा इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसने मोटर […]
मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने मोटर साइकिल लिफ्टर गिरोह का उद्भेदन करते हुए मंगलवार को बड़ी सफलता पायी है. पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों से चोरी व छिनतई की गयी नौ मोटर साइकिल बरामद किया है तथा इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसने मोटर साइकिल चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है.
मुंगेर : एसपी आशीष भारती ने बताया कि पिछले दिनों कई मोटर साइकिल चोरी की घटना हुई. पुलिस को सूचना मिली की जमुई जिला के लक्ष्मीपुर में आर्म्स तस्करी के मामले में मुंगेर का मो. नौशाद, मो. बली एवं विजय कुमार दास पकड़ा गया है. जिसके पास से चोरी की मोटर साइकिल जब्त हुई है. जब मुंगेर पुलिस वहां पहुंच कर मामले की छानबीन की तो पता चला कि वह वही मोटर साइकिल है. जिस पर सवार होकर मोटर साइकिल लिफ्टर ने बेलन बाजार फाड़ी के समीप डॉ रुपा प्रसाद के क्लिनिक के सामने से मोटर साइकिल चोरी की थी. सीसीटीवी फुटेज में उस मोटर साइकिल का नंबर भी था. जो मोटर साइकिल सरगना मो, अरवाज की है और उसने अपने पिता के नाम मोटर साइकिल खरीदी है.
उसके बाद कासिम बाजार थाना पुलिस ने मो. सोनू एवं मो. सद्दाम को इंजन के साथ गिरफ्तार किया. जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया. जिसने हजरतगंज तीनवटिया पर छापेमारी कर हजरतगंज बाड़ा गली नंबर 10 निवासी मो दिलशाद, गली नंबर 12 निवासी मो सैफल एवं मकससपुर निवासी कुमार सानू उर्फ छोटू को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर चोरी व लूटी गयी विभिन्न कंपनियों के नौ मोटर साइकिल को बरामद किया गया.
स्वीकारी कई घटना में अपनी संलिप्तता : एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने मोटर साइकिल चोरी के कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. शास्त्री नगर, बड़ी बाजार, पुलिस ऑफिस के पीछे, कंपनी गार्डन, आइसीआइसी बैंक, कष्टहरणी घाट में घटी मोटर साइकिल चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया.
विशेष टीम में ये थे शामिल : एसपी द्वारा तैयार विशेष टीम में कासिम बाजार थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, पूरबसराय ओपी प्रभारी विश्वबंधु, वासुदेवपुर पल्लव कुमार, नयारामनगर कुमार सन्नी, शामपुर एसटीएफ प्रभारी मुकेश कुमार, बेलन बाजार फाड़ी के अब्दूल हलीम व पुलिस बल शामिल थे. एसपी ने बताया कि छापेमारी में शामिल सभी को केश रिवार्ड दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement