यतीम व गरीब के घर भी छायी खुशियां

मुंगेर : खानकाह रहमानी में ईद की नमाज अदा करने के बाद उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मो. कारी जौहर नियाजी रहमानी ने कहा कि ईद की खुशियां तभी हम सबों के लिए है जब समाज में यतीम, गरीब व अनाथ भी इस खुशी में शामिल हो. यह हमारी और आपकी जिम्मेदारी है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 7:58 AM

मुंगेर : खानकाह रहमानी में ईद की नमाज अदा करने के बाद उपस्थित हजारों लोगों को संबोधित करते हुए मो. कारी जौहर नियाजी रहमानी ने कहा कि ईद की खुशियां तभी हम सबों के लिए है जब समाज में यतीम, गरीब व अनाथ भी इस खुशी में शामिल हो. यह हमारी और आपकी जिम्मेदारी है कि वैसे लोग भी उसी प्रकार रमजान के तीस दिन के रोजे के बाद ईद की खुशियां मनाये. जिस प्रकार अमीर व पैसे वाले लोग मनाते हैं.

गरीब के बच्चे भी नये कपड़े पहने और उन्हें भी यह एहसास हो कि हम ईद मना रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुरान-ए-मजीद के माध्यम से अल्लाह ने जो संदेश दिया है वह स्पष्ट है कि जिस प्रकार हम रमजान के एक माह में दिली तौर पर पाक-साफ रहते हैं. अगले 11 माह में भी उसी प्रकार हमें अपनी नियत साफ रखनी चाहिए. इस दौरान हम भले ही रोजा नहीं रखे, तराबी नहीं पढ़े, लेकिन नमाज जरूर अदा करें तथा जीवन में सच्चाई को आत्मसात करें और नेकी के राह पर चलें.

Next Article

Exit mobile version