14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समृद्धि व शांति की मांगी गयी दुआ

ईद मुबारक . प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहा ईद का जश्न जिले के विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रेल नगरी जमालपुर में जहां केशोपुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं तारापुर के गाजीपुर मैदान में बारिश […]

ईद मुबारक . प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रहा ईद का जश्न

जिले के विभिन्न प्रखंडों व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. रेल नगरी जमालपुर में जहां केशोपुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. वहीं तारापुर के गाजीपुर मैदान में बारिश के कारण नमाज अदा नहीं की गयी और मसजिदों में नमाज अदा की गयी.
मुंगेर : पूरे हर्ष और उल्लास के बीच गुरुवार को रेलनगरी जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में ईद मनायी गई. लोगों ने अलग-अलग इदगाहों एवं मस्जिदों में ईद की नमाज अता की तथा एक दूसरे को गले लगा कर ओर ईद मुबारक कह कर ईद की बधाइयां दी. जमालपुर के केशोपुर स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी. जिसमें हजारों रोजादारों ने भाग लिया. इमाम हाफिज मोहम्मद मुजाहिद ने नमाजियों को नमाज अता करायी.
इसके साथ ही वलीपुर मस्जिद, सदर बाजार मस्जिद में भी नमाज पढ़ाई गई. ईद पर लोग एक दूसरे के गले मिले तथा एक दूसरे को सेवइयां व मिठाइयां बांट कर ईद की खुशी का इजहार किया. अपने तकरीर में इमाम हाफिज मोहम्मद मुजाहिद ने अल्लाह ताला से पूरे विश्व में शांति की कामना की. ईदगाह में मो कमरुददीन, मो मुनव्वर, मो मुख्तार कुरैशी, वार्ड पार्षद मो जुम्मन, मो सलाम, मो शहबुददीन, मो आबिद, मो शमशेर कुरैशी, मो मोकीम, मो इम्तियाज आलम मुख्य रूप से नमाजियों में शामिल थे. वहीं इंस्पेक्टर सकलदेव यादव, थानाध्यक्ष राजीव कुमार तथा एसआइ जीतेंद्र सिंह विधि व्यवस्था संधारण को लेकर मुश्तैद थे.
नमाजियों के लिए वार्ड पार्षद कैलाश सिंह के नेतृत्व में ठंडे पेयजल की व्यवस्था की गई थी.
असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मुसलिम धर्मावलंबियों का महांपर्व ईद शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही मुसलिम समुदाय के घरों में उत्सवी माहौल देखा गया. क्षेत्र के मुसलिम बाहुल्य गांव मदारपुर विशनपुर, भथेड़ी,खरबा, आशा जोरारी, बनगामा, बिक्रमपुर एवं चरसा गुदाम में बच्चे-बुढ़े और जवान सबों ने नये-नये परिधार में मसजिद व ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की. साथ ही ईद मुबारक के साथ लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर सेवइयां का भी आनंद लिया. इस अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य बाजार असरगंज में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. अंचलाधिकारी रंजीत कुमार एवं थानाध्यक्ष पवन कुमार सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए थे.
हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार शाही मसजिद में नमाज अदा करने के बाद गुरुवार को लोगों ने गले लग कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. तारापुर के पूर्व विधायक नीता चौधरी ने भी खड़गपर का दौरा किया और मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई दी. उनके काफिले में महागठबंधन के स्थानीय नेता शामिल थे. साथ ही क्षेत्र के मुसलिम धर्मावलंबियों ने भी सुबह मसजिदों में नमाज अदा की और एक दूसरे को ईद की बधाइयां दी.
तारापुर प्रतिनिधि के अनुसार ईद उल फितर का त्योहार तारापुर प्रखंड में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बारिश के कारण तारापुर स्थित गाजीपुर के ईदगाह मैदान में जलजमाव होने के कारण ईद की नमाज अदा नहीं की जा सकी. रोजेदारों एवं मुसलिम भाइयों ने मसजिद में ईद की नमाज अदा की. साथ ही लखनपुर, उर्दू चौक, बड़ी मस्जिद एवं पुरानी बाजार के मस्जिद में नमाज अदा की और अल्लाह ताला सुख-समृद्धि की कामना की. इसके उपरांत ईद मुबारकवाद देने वालों का तांता लगा रहा. तारापुर के विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, पूर्व विधायक नीता चैधरी, शकुनी चैधरी, गणेश पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी, जितेन्द्र कुमार सिंह सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग ईद की बधाई दी.
गूंजा लावारिस मुर्दा जिंदाबाद के नारे . जमालपुर. ईदगाह के मुख्य प्रवेश द्वार पर लावारिश मुर्दा जिंदाबाद का नारा लगाते एक समूह गुरुवार को नमाजियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. मो रफीक के नेतृत्व में आधा दर्जन युवा भी इसमें शामिल थे. उन्होंने बताया कि पिछले 60 वर्षों से वे जमालपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में पाये जाने वाले किसी भी मुस्लिम की लाश को इस्लामिक विधि से दफनाने के कार्य में जुड़े हुए हैं. इसके लिए नियमित रूप से वे प्रति वर्ष ईद की नमाज में नमाजियों से इस नेक कार्य के लिए राशि संग्रह करते रहे हैं. कहा कि ईद की नमाज के दिन सभी स्थानों पर फरिश्ते रहते हैं. साथ ही तीस दिन रोजा रखने वाले के सभी गुनाहों को अल्लाह ताला माफ कर देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें