भाजपा नेता के पिता से मांगी रंगदारी अंजाम भुगतने की भी दी धमकी

पुलिस अधीक्षक से मिला भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल, की कार्रवाई की मांग मुंगेर : भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार के पिता कुंदन कुमार चौधरी से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिसकों लेकर शुक्रवार को भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2016 8:06 AM
पुलिस अधीक्षक से मिला भाजपा नेताओं का शिष्टमंडल, की कार्रवाई की मांग
मुंगेर : भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सौरभ कुमार के पिता कुंदन कुमार चौधरी से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी. जिसकों लेकर शुक्रवार को भाजपा नेताओं का एक शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक से मिल कर अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की. सौरभ कुमार ने बताया कि बुधवार को वह अपने घर धरहरा थाना क्षेत्र के हेमजापुर लगमा में थे.
रात लगभग 10 बजे बाहाचौकी निवासी सुबोध साव अपने चार अन्य साथियों के साथ मेरे घर पर पहुंचे और मेरे पिता से सात दिनों के अंदर रंगदारी के तौर पर पांच लाख रुपये की मांग की. राशि नहीं देने एवं पुलिस में खबर करने पर सपरिवार जान से मार देने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी इन लोगों ने मेरे पिता से हथियार के बल पर सादे कागज पर चार चापाकल देने की बात लिखवा लिया है.
अब इसी के बल पर ब्लैकमेल करने के इरादे से पांच लाख रुपये देने की मांग करता है. उन्होंने एसपी से मांग किया कि वे स्वयं अपने स्तर से जांच कर अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब गिरफ्तार करें. शिष्टमंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रामानंद प्रसाद सहित अन्य शामिल थे.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच के क्रम में पता चला है कि दोनों के बीच पैसे के लेन-देन में विवाद का मामला है. वैसे पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version