सड़कों पर झूल रही मौत, विभाग बेखबर

मुंगेर : हर व रिहायसी क्षेत्रों की सड़कों पर विद्युत तार बेतरतीब तरह से झूल रहा है. सड़कों पर झूल रही नंगा तार कभी भी किसी बड़े हादसों का गवाह बन सकता है. बावजूद इसके विद्युत विभाग इन बातों से बेखबर और लापरवाह बना हुआ है. शहर की सड़कों पर जो पोल के सहारे विद्युत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:55 AM

मुंगेर : हर व रिहायसी क्षेत्रों की सड़कों पर विद्युत तार बेतरतीब तरह से झूल रहा है. सड़कों पर झूल रही नंगा तार कभी भी किसी बड़े हादसों का गवाह बन सकता है. बावजूद इसके विद्युत विभाग इन बातों से बेखबर और लापरवाह बना हुआ है. शहर की सड़कों पर जो पोल के सहारे विद्युत तार बिछाया गया है. वह पूरी तरह से जर्जर और बेजान हो चुकी है. नंगा तार होने के कारण टोकन लगाने का सिलसिला भी जारी है. जो थमने का नाम नहीं ले रहा है.

जो विद्युत उपभोक्ता है वह भी टोकन के सहारे ही अपने घरों तक बिजली तार ले गये हैं. शहर के गुलजार पोखर, रामपुर भिखारी, आजाद चौक, गांधी चौक, नीलम चौक सहित शायद ही ऐसा कोई क्षेत्र होगा जहां नंगा तार पर बिजली नहीं दौड़ रही है. टोकन लगाने के कारण तार में घिसाव आता है और वह कभी-कभी टूट कर सड़कों पर गिर जाता है. तार का झुंड देख कर लगता है कि बिजली विभाग भी पूरी तरह से बेखबर व लापरवाह है. जिसके कारण टोकन पर रोक नहीं लग रहा है. बिजली विभाग शहरी क्षेत्र में कॉपर तार बिछाने की योजना चला रखी है.

शहरी क्षेत्र के कुछ बाहरी हिस्सों में लगभग 25-30 किलोमीटर कॉपर तार बिछाया गया है. मुख्य बाजार एवं रिहायसी इलाकों में कॉपर तार लगाने की कार्रवाई नगण्य है. जिसके कारण शहर की सड़कों पर जर्जर व बेजान तार मौत बन कर झूल रही है.

Next Article

Exit mobile version