चोरी की बाइक के साथ एक धराया

चोर मो फैयाज की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर ही छापेमारी मुंगेर : पुलिस ने दिलावरपुर बाड़ा मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर गौतम कुमार नामक युवक को पकड़ा. उसके पास से चोरी की एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस मोटर साइकिल चोर मो फैयाज की गिरफ्तारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 12:57 AM

चोर मो फैयाज की गिरफ्तारी को ले पुलिस कर ही छापेमारी

मुंगेर : पुलिस ने दिलावरपुर बाड़ा मुहल्ले में मंगलवार की देर शाम छापेमारी कर गौतम कुमार नामक युवक को पकड़ा. उसके पास से चोरी की एक होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस मोटर साइकिल चोर मो फैयाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी का एक होंडा साइन मोटरसाइकिल दिलावरपुर बाड़ा निवासी गौतम कुमार के पास है. पुलिस ने छापेमारी कर गौतम को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया. बरामद मोटरसाइकिल पर बीआर 10 सी- 3151 नंबर लिखा हुआ था.
जब परिवहन विभाग से इस संबंध में सूचना एकत्र किया गया तो पता चला कि इस नंबर का कोई भी वाहन यहां रजिस्टर्ड नहीं है. जब मोटरसाइकिल के इंजन व चैचिस नंबर से छानबीन की गयी तो पता चला कि यह मोटरसाइकिल नयारामनगर थाना क्षेत्र के हसनगंज निवासी राकेश कुमार की है. जिसकी चोरी नवंबर 2015 में कोतवाली थाना क्षेत्र के कंपनी गार्डन के समीप हुई थी. जिसका नंबर बीआर08सी-8352 है.
यह मोटर साइकिल सिल्वर कलर का था. चोर मोटर साइकिल का रंग एवं नंबर प्लेट बदल कर उसका इस्तेमाल कर रहा था. इधर चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार गौतम ने पुलिस को बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने मुहल्ले के ही मो फैयाज से लिया था. उसने बताया कि मो फैयाज ने उससे कुछ पैसा लिया
और बदले में यह मोटरसाइकिल रखने को कहा. एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस फैयाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विदित हो कि 10 दिन पूर्व एसपी द्वारा गठित विशेष पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का उद‍्भेदन किया था. जिसमें तीन मोटरसाइकिल गिरोह के सदस्य को पकड़ा गया और चोरी के नौ मोटर साइकिल भी बरामद किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version