चार घंटे तक ठप रहा आरक्षण

मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन स्थित कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र लिंक नहीं रहने के कारण चार घंटे तक ठप रहा. इसके कारण आरक्षण टिकट लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही. दोपहर 12:20 बजे लिंक मिला और उसके बाद टिकट कटना प्रारंभ हुआ. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से मुंगेर रेलवे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:23 AM

मुंगेर : मुंगेर रेलवे स्टेशन स्थित कंप्यूटरीकृत टिकट आरक्षण केंद्र लिंक नहीं रहने के कारण चार घंटे तक ठप रहा. इसके कारण आरक्षण टिकट लेने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ लगी रही. दोपहर 12:20 बजे लिंक मिला और उसके बाद टिकट कटना प्रारंभ हुआ. बताया जाता है कि पिछले एक सप्ताह से मुंगेर रेलवे स्टेशन में प्रतिदिन तीन से चार घंटे आरक्षण केंद्र का लिंक फेल रह रहा है.

इससे यहां तत्काल टिकट नहीं के बराबर कट रहा, क्योंकि लिंक किस समय आयेगा और किस समय गायब हो जायेगा इसका पता ही नहीं रहता है. आरक्षण टिकट के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि कई दिनों से यह समस्या हो रही है.

Next Article

Exit mobile version