परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, लाठीचार्ज

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज में गुरुवार को स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया़ स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हंगामा करने वालों पर लाठियां भांजी. कुछ देर तक कॉलेज में भगदड़ मचा रहा और अफरा-तफरी का माहौल रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:25 AM

मुंगेर : बीआर महिला कॉलेज में गुरुवार को स्नातक पार्ट-2 की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों व उनके अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया़ स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने हंगामा करने वालों पर लाठियां भांजी. कुछ देर तक कॉलेज में भगदड़ मचा रहा और अफरा-तफरी का माहौल रहा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.

आक्रोशित छात्र करने लगे तोड़फोड़ : बीए पार्ट-2 की परीक्षा के लिए जेआरएस कॉलेज जमालपुर तथा इंटरनेशनल कॉलेज घोषैठ लखीसराय के
परीक्षार्थियों ने किया…
कुल 1634 छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बीआरएम कॉलेज बनाया गया है. जबकि इस कॉलेज की क्षमता महज 400 परीक्षार्थियों की है. गुरुवार को परीक्षार्थी हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे़ परीक्षार्थियों को जब जगह नहीं मिलने लगी तो वे कॉलेज प्रशासन से जगह उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे़ शुरुआती दौर में तो कुछ छात्र ही हंगामा कर रहे थे, किंतु देखा-देखी में सैकड़ों छात्र हंगामा करने लगे.
आक्रोशित छात्र-छात्राएं परीक्षा भवन में लगाये गये टेबुल व कुर्सियों को तोड़ने लगे़ फलत: पूरे महाविद्यालय परिसर में भगदड़ मच गयी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे वासुदेवपुर, मुफस्सिल, पूरबसराय एवं कोतवाली थाना पुलिस ने पहले तो परीक्षार्थियों को समझाने का प्रयास किया. किंतु परीक्षार्थियों के उग्र स्थिति को देख कर पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी.
जिसमें कई छात्र घायल भी हो गये. साथ ही हंगामा के कारण परीक्षा एक घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ. प्राचार्य एमए नियाजी ने बताया कि कॉलेज में मात्र 400 परीक्षार्थियों की क्षमता है़ किंतु विश्वविद्यालय द्वारा यहां 1634 छात्रों को सेंटअप करवा दिया गया है़ जब क्षमता से चार गुणा अधिक परीक्षार्थियों को सेंटअप कराया जायेगा, तो अव्यवस्था होना लाजमी है़
400 परीक्षार्थियों के क्षमता वाले बीआरएम कॉलेज में 1634 परीक्षार्थियों को कराया गया सेंटअप

Next Article

Exit mobile version