शंकरपुर में लाखों की चोरी

अपराध . जिले में चोरी की घटनाओं को रोकना बनी पुलिस की चुनौती जिले में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है. प्रतिदिन जिले में कहीं न कहीं चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है. कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में बुधवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 7:26 AM

अपराध . जिले में चोरी की घटनाओं को रोकना बनी पुलिस की चुनौती

जिले में चोरों का उत्पात थम नहीं रहा है. प्रतिदिन जिले में कहीं न कहीं चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम हो रही है. कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में बुधवार की रात चारों ने मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर लाखों के सामान की चोरी कर ली.
शंकरपुर : कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामनगर बाजार में बुधवार की रात चारों ने मोबाइल दुकान का शटर तोड़ कर मोबाइल, लैपटॉप सहित करीब एक लाख का समान चुरा लिया है़ जानकारी अनुसार रामनगर बाजार स्थित मो समशेर आलम के दुकान का सटर तोड़कर अंदर में रखे 60 पीस मोबाइल, मेमोरी कार्ड, रिर्चाज कूपन, एक लैपटोप, चार हजार नगदी की चोरी कर ली गई़ इस बाबत पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हर रोज के भांति वे बुधवार को दुकान बंदकर घर चले गये.
गुरुवार की सुबह स्थानीय लोगो ने टहलने के दौरान देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है़ इस पर बाजारवासियों ने उन्हें दूरभाष पर सूचना दिया कि दुकान का शटर टूटा हुआ है़ सूचना मिलते ही दिमाग हिल गया और जब बाजार स्थित अपना दुकान के पास आया तो देखा कि शटर टूटा हुआ और दुकान से सारा सामान चोरी हो चुका है.
अंदर के सभी मान गायब था़ तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना श्रीनगर को दिया़ सूचना पाते ही थानाध्यक्ष पवन पासवान, एएसआई रविन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया़ लोगों को चोरी की आशंका हुई़ मौके पर मौजूद रामनगर के मुखिया, सरपंच प्रतिनिधि सूर्य नारायण मुखिया, पुरैनी के मुखिया मो खुर्शीद हयात सहित कई ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस प्रसाशन से चोरी गये सामान की बरामदगी कर चोरों को गिरफतार करने की मांग की है़

Next Article

Exit mobile version