मुंगेर : 20 अर्धनिर्मित पिस्टल व बैरल बरामद

मुंगेर : एसटीएफ पटना व इस्ट कॉलोनी जमालपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी के दौरान शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के पीछे ट्रेफिक अस्पताल के पास एक हथियार सप्लायर को पकड़ा. उसके पास से 20 अर्धनिर्मित पिस्टल व 20 बैरल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी धर्मनारायण प्रसाद का पुत्र रोहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 9:16 AM

मुंगेर : एसटीएफ पटना व इस्ट कॉलोनी जमालपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी के दौरान शनिवार को जमालपुर रेलवे स्टेशन के पीछे ट्रेफिक अस्पताल के पास एक हथियार सप्लायर को पकड़ा. उसके पास से 20 अर्धनिर्मित पिस्टल व 20 बैरल बरामद किया गया. गिरफ्तार युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर निवासी धर्मनारायण प्रसाद का पुत्र रोहित कुमार है. पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है.

किऊल में रोहित काे मिला था माल : एसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक
मुंगेर : 20 अर्धनिर्मित…
सुबह में हथियार लेकर जमालपुर रेलवे स्टेशन उतरा और पीछे के शॉर्टकट रास्ते से निकलने वाला है. एसटीएफ व इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस स्टेशन के पीछे ट्रैफिक अस्पताल के पास सिविल ड्रेस में पहुंच कर युवक की पहचान में जुट गयी.
सुबह लगभग 08:30 बजे एक युवक काला बैग टांगे हुए उस ओर से गुजर रहा था. पुलिस ने उसे रोका और बैग की तलाशी ली. जिससे 20 पिस्टल व 20 कारतूस बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि झारखंड से माल लेकर पहुंचे एक युवक ने किऊल रेलवे स्टेशन पर रोहित को माल दिया. इसे रोहित कोड़ा मैदान गोला रोड में सोनू नामक युवक को पहुंचाने वाला था. इन अर्धनिर्मित हथियारों को मुंगेर में ही फिनिसिंग टच दिया जाना था. पुलिस सोनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी रही है.
खेप के मिले थे 3000 रुपये
गिरफ्तार रोहित ने बताया कि मोबाइल पर एक व्यक्ति से बात हुई थी. उसने मुझे किऊल स्टेशन बुलाया. जहां झारखंड से आनेवाली एक ट्रेन पहुंची. उसी समय उक्त युवक ने फोन कर स्टेशन पर ही चाय दुकान के पास बैग थमा दिया. वह धनवाद चंदपुरा से सामान लेकर आया था. इस खेप को पहुंचाने के लिए मुझे 3000 रुपये दिये गये थे. उसने बताया कि यह पहला अवसर है. वह हिमाचल प्रदेश में रहता है और भाई की शादी में घर आया हुआ था.
सप्लायर धराया
एसटीएफ पटना व इस्ट कॉलोनी जमालपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
जमालपुर स्टेशन के पीछे ट्रैफिक अस्पताल के पास से पकड़ाया

Next Article

Exit mobile version