मुंगेर में नहीं बन रहा है स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस

उदासीनता . 10 हजार तक पहुंचा बैकलॉग मुंगेर में वाहन चालकों को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल रहा. साथ ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. एक माह से यहां नये वाहन खरीदने वाले व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले डीटीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कार्ड व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 5:58 AM

उदासीनता . 10 हजार तक पहुंचा बैकलॉग

मुंगेर में वाहन चालकों को स्मार्ट ड्राइविंग लाइसेंस नहीं मिल रहा. साथ ही वाहनों के रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. एक माह से यहां नये वाहन खरीदने वाले व ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले डीटीओ कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. रजिस्ट्रेशन कार्ड व ड्राइविंग कार्ड के लिए लगभग दस हजार बैक लॉग हो गया है.
मुंगेर : मुंगेर की सड़कों पर लगातार पुलिस वाहन चेकिंग कर रही. जिसके कारण खासकर बाइक चलाने वाले लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए परेशान हैं. युवा अब स्मार्ट कार्ड भी प्राप्त करना चाहता है. जबकि बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो अपने पुराने कागज वाले लाइसेंस को जमा कर स्मार्ट कार्ड लेने के लिए लाइन में लगे हैं. लेकिन उन्हें स्मार्ट कार्ड नहीं मिल रहा. साथ ही नये वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भी स्मार्ट कार्ड नहीं बनाया जा रहा है. प्रतिदिन डीटीओ कार्यालय में लोगों की भीड़ लगी रहती है. किंतु मुख्यालय से स्मार्ट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जा रहा.
मुंगेर में ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के स्मार्ट कार्ड का बैक लॉग लगभग दस हजार है. बताया जाता है कि पूर्व में 14,000 के करीब बैक लॉग पहुंच चुका था. लेकिन एक माह पहले मुख्यालय से मात्र 4000 स्मार्ट कार्ड भेजा गया. जो ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन साबित हुआ. स्मार्ट कार्ड खत्म होने की स्थिति में एक महीने से विभाग स्मार्ट कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं बना रहा है. जिसके कारण वाहन चालकों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. राकेश कुमार ने बताया कि पिछले एक माह से वह कार्यालय का चक्कर लगा रहा है. काउंटर पर बैठे कर्मी सिर्फ एक ही बात बताता है कि स्मार्ट कार्ड खत्म हो गया है. आयेगा तो बन जायेगा.

Next Article

Exit mobile version