रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में 8,349 रेलकर्मी करेंगे मताधिकार का प्रयोग

रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मतदान होना है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 8:03 PM

जमालपुर. रेलवे में यूनियन की मान्यता को लेकर दिसंबर महीने के पहले सप्ताह में मतदान होना है. इसे लेकर रेल नगरी जमालपुर के विभिन्न रेलवे संस्थानों में विभिन्न यूनियन द्वारा लगातार प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बताया गया कि 4 और 5 दिसंबर को रेल इंजन कारखाना जमालपुर और डीजल शेड जमालपुर में यूनियन मान्यता को लेकर मतदान कराया जायेगा. जबकि 6 दिसंबर को ऑपरेटिंग अथवा परिचालन से जुड़े ड्राइवर गार्ड और पोर्टर द्वारा मतदान किया जायेगा. इसे लेकर एक तरफ जहां विभिन्न यूनियन द्वारा रेल कर्मचारियों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ रेल प्रबंधन ने भी इस चुनाव की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. जिसमें कुल 8,349 रेलकर्मी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विदित हो कि लंबे समय से रेलवे में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन और ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस को मान्यता मिली हुई है. जबकि एससी-एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन और ओबीसी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन को मान्यता प्राप्त नहीं है. इस बार यूनियन की मान्यता की दौड़ में पांच यूनियन शामिल हैं. जिनमें पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन, पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस, पूर्व रेलवे मेंस यूनियन, पूर्व रेलवे तृणमूल मेंस कांग्रेस और पूर्वी रेलवे कर्मचारी संघ शामिल है.

8349 रेलकर्मी करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

अधिकृत जानकारी के अनुसार, इस बार 8349 रेलकर्मी यूनियन की मान्यता के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 6909 रेलकर्मी रेल इंजन कारखाना जमालपुर के होंगे. जबकि 544 रेलकर्मी डीजल शेड जमालपुर के होंगे. वही 896 रेलकर्मी ओपन लाइन के होंगे. जानकारी में बताया गया है कि जमालपुर में रेल कर्मियों को मतदान करने के लिए 15 स्थान पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 12 मतदान केंद्र रेल इंजन कारखाना जमालपुर में बनाए गए हैं. जबकि ओपन लाइन के लिए कैरिज एंड वैगन कार्यालय अस्सिटेंट इंजीनियर कार्यालय और डीजल शेड जमालपुर कार्यालय में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. व्हिल रेल इंजन कारखाना में पूर्व से घोषित मतदान केंद्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है और उसके आधार पर जिन स्थानों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उनमें एमटीएस शॉप ऑफिस, सीआरएस शॉप ऑफिस, डिप्टी सीईई ऑफिस (हिंदी लाइब्रेरी), वीएलसी शॉप ऑफिस, टाइम ऑफिस गेट नंबर 6, आईआर शॉप ऑफिस, डीपीएस ऑफिस, डब्ल्यूआरएस वन शॉप ऑफिस, राजभाषा हिंदी लाइब्रेरी, एटीई ऑफिस न्यू बिल्डिंग, सीडब्ल्यूएम कॉन्फ्रेंस हॉल और टीके-01 ऑफिस शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version