अगलगी में गाय की झुलस कर मौत, एक लाख का नुकसान
संग्रामपुर : प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत सन्हौली दास टोला में शनिवार की देर रात अचानक लगी आग में दो घर जल कर राख हो गये. साथ ही एक गाय की भी झुलस कर मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों […]
संग्रामपुर : प्रखंड के दीदारगंज पंचायत अंतर्गत सन्हौली दास टोला में शनिवार की देर रात अचानक लगी आग में दो घर जल कर राख हो गये. साथ ही एक गाय की भी झुलस कर मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अगलगी की सूचना पर अंचलाधिकारी राजाराम केसरी रविवार की सुबह सन्हौली गांव पहुंचे और क्षति का आकलन किया.
बताया जाता है कि सन्हौली गांव में राजू दास एवं आलो दास अपने फूस के घर में सोये थे. इसी बीच रात 11 बजे आग लग गयी और आग की लपटें इतनी तेज हो गयी कि परिवार वालों को पता नहीं चल पाया. जब घर का सब कुछ स्वाहा हो गया तो राजू और आलो किसी तरह जान बचाकर अपने परिवार को लेकर घर से भागे. लेकिन घर के अंदर रखे 5 हजार रुपये नकद, एक गाय, चार मुर्गा, खटिया, चौकी एवं अनाज आग की भेंट चढ़ गयी. इस अगलगी में करीब एक लाख की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर से कुछ भी निकालना मुश्किल था.