बिजली के खंभे से गिर कर मजदूर की मौत
करंट के झटके से छूटा हाथ, गिरा जमीन पर तारापुर : सोमवार को बिजली के खंभे पर चढ़ने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक झारखंड के बोकारो जिला का रहने वाला चिक्कू महतो है. बताया जाता है कि वंशीपुर गांव में महावीर प्रा लि द्वारा पोल गाड़ने का काम चल […]
करंट के झटके से छूटा हाथ, गिरा जमीन पर
तारापुर : सोमवार को बिजली के खंभे पर चढ़ने के दौरान गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक झारखंड के बोकारो जिला का रहने वाला चिक्कू महतो है. बताया जाता है कि वंशीपुर गांव में महावीर प्रा लि द्वारा पोल गाड़ने का काम चल रहा. सोमवार की सुबह शट डाउन लिया गया और मिस्त्री ने पोल के जंफर से दो तार को खोल दिया.
उसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी. कुछ देर बाद मिस्त्री पोल पर काम करने के लिए चढ़ा और उसी जंफर का तार पकड़ कर खीचने लगा, जिसका जंफर नहीं खोला गया था. इसी दौरान करंट लगा और वह पोल से गिर पड़ा. इसमें वह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्तपाल तारापुर लाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इस मामले में तारापुर थाने में यूडी केश दर्ज किया गया है.