होगा अलग अॉपरेश कक्ष आयुक्त आज करेंगे निरीक्षण
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे़ इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन दो दिनों से तैयारी में जुटा है़ पुरुष विभाग हो या महिला विभाग हर तरफ साफ-सफई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है़ वहीं विभिन्न वार्डों में उपयोगी उपकरणों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है़ […]
मुंगेर : प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करेंगे़ इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन दो दिनों से तैयारी में जुटा है़ पुरुष विभाग हो या महिला विभाग हर तरफ साफ-सफई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है़ वहीं विभिन्न वार्डों में उपयोगी उपकरणों को भी व्यवस्थित किया जा रहा है़ सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचते ही चारों तरफ की गतिविधि यह बयां कर रही थी कि अस्पताल में किसी आलाकमान का पदार्पण होने वाला है़
क्योंकि सामान्य दिनों में इस तरह की गतिविधि ढ़ूंढ़ने से भी नहीं मिलती है़ महिला सर्जिकल वार्ड के समीप सफाई कर रहे एक कर्मी से जब पूछा गया कि आज कुछ विशेष होने वाला है क्या, तो उसने पलट कर जबाव दिया कि आप को पता नहीं है कल कमिश्नर साहब अस्पताल का निरीक्षण करने वाले हैं.
इमरजेंसी वार्ड में भी तैनात फर्माशिष्ट व कंपाउंडर चिकित्सकीय उपकरणों को यथा स्थान सुसज्जित कर रख रहे थे़ अस्पताल के जिस शौचालय में मरीज शौच जाना तक पसंद नहीं करते, उसे सफाई कर्मी चमकाने में लगा था. अस्पताल उपाधीक्षक व मैनेजर भाग- भाग कर इस वार्ड से उस वार्ड में दौड़ लगा कर स्थिति का जायजा लेते रहे.