10 करोड़ से बनेगा नया प्रसव केंद्र

खुशखबरी. सदर अस्पताल में अब जच्चा-बच्चा की होगी विशेष देखभाल मुंगेर सदर अस्पताल महिलाअों के लिए खुशखबरी लाया है. दो-तीन महीने में यहां वातानुकूलित प्रसव केंद्र चालू हो जायेगा. इसमें 30 बेड की व्यवस्था होगी. मुंगेर : सदर अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक प्रसव केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:36 AM

खुशखबरी. सदर अस्पताल में अब जच्चा-बच्चा की होगी विशेष देखभाल

मुंगेर सदर अस्पताल महिलाअों के लिए खुशखबरी लाया है. दो-तीन महीने में यहां वातानुकूलित प्रसव केंद्र चालू हो जायेगा. इसमें 30 बेड की व्यवस्था होगी.
मुंगेर : सदर अस्पताल में जल्द ही अत्याधुनिक प्रसव केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ इसके लिए विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति को 10 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि दो- तीन महीने के भीतर एसएनसीयू के समीप ही नये प्रसव केंद्र का निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा़ जिसमें 30 बेडों की व्यवस्था होगी.
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि पुराने प्रसव केंद्र में जहां बेडों की संख्या कम है, वहीं जगह का भी खासा अभाव है़ इसके लिए अब नये प्रसव केंद्र का निर्माण कराया जायेगा़ वर्तमान प्रसव केंद्र में मात्र 13 बेड की ही व्यवस्था है़ नये प्रसव केंद्र को पूरी तरह से अत्याधुनिक रूप में तैयार किया जायेगा़ एक ओर जहां पूरा भवन वातानुकुलित होगा. वहीं प्रसव क्रिया से संबंधित तथा मरीजों के सुख-सुविधा का पूरा ख्याल रखा जायेगा़
इसमें प्रसव के लिए अलग से ऑपरेशन कक्ष एवं लेबर रूम की व्यवस्था होगी. नये प्रसव केंद्र के तैयार हो जाने से जच्चा व बच्चा का देख- भाल भी बेहतर तरीके से की जायेगी. वर्तमान समय में नवजात के जन्म के बाद यदि उसे एसएनसीयू में रखने की जरूरत पड़ती है, तो लगभग 100 मीटर की दूरी तक बच्चे को खुले वातावरण में लेकर जाना पड़ता है़ किंतु नया प्रसव केंद्र के बन जाने से एसएनसीयू की दूरी शून्य हो जायेगी़ नवजात को बाहरी वातावरण से कोई संपर्क ही नहीं हो पायेगा़ सदर अस्पताल के लिए यह एक बड़ी उपलब्धी होगी़

Next Article

Exit mobile version