मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना अंतर्गत बर्रा पहाड़ी इलाके में आज पुलिस ने छापामारी कर 10 अवैध मिनीगन फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर अवैध मिनी गन फैक्ट्रियों के संचालकों गोपाल बिंद, मो0 जमशेद, मो0 खुर्शीद आलम, मो0 औरंगजेब, मो0 बाबर, बाल करण बिंद, मो0 रिजवान, मो0 आजम खां, मो0 इजाज खान और सूरज बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 26 आटोमेटिक पिस्टल और 10 अतिरिक्त मैगजीन के साथ हथियार बनाने के अन्य उपकरण जब्त किये हैं. उन्होंने बताया कि इन मिनीगन फक्ट्रियों के संचालकों का संबंध नक्सली संगठन से है या नहीं इसकी जांच की जा रही है.