सदन में गूंजा मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलने का मुद्दा
मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में विश्वविद्यालय स्थापना का मुद्दा अब सदन तक पहुंच गया है. बुधवार को बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में इस मुद्दे को लेकर विधायकों ने सरकार पर दबाव बनाया. बाद में राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सदन को अवगत कराया कि इस मामले में सरकार समुचित कार्रवाई करेगी. […]
मुंगेर : प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में विश्वविद्यालय स्थापना का मुद्दा अब सदन तक पहुंच गया है. बुधवार को बिहार विधानसभा एवं विधान परिषद में इस मुद्दे को लेकर विधायकों ने सरकार पर दबाव बनाया. बाद में राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने सदन को अवगत कराया कि इस मामले में सरकार समुचित कार्रवाई करेगी. यूं तो पहले से ही सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में विश्वविद्यालय खोलने का नीतिगत फैसला है.
मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. स्थानीय स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल के नेता विश्वविद्यालय निर्माण संघर्ष मोरचा बना कर वातावरण बनाने में लगे है तथा हस्ताक्षर अभियान व संगोष्ठी के माध्यम से इसे जन आंदोलन का रूप दे रहे हैं. यूं तो मंगलवार को ही भाजपा के वरीय नेता नंदकिशोर यादव ने विधान सभा में मुंगेर को विश्वविद्यालय बनाने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि जब सभी प्रमंडलों में विश्वविद्यालय खोला जा रहा तो मुंगेर इससे वंचित क्यों हो रहा है. उन्होंने मुंगेर में विश्वविद्यालय खोलने की मांग की.