समय पर नहीं आते चिकित्सक व कर्मी

प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा एवं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था और अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इस निरीक्षण के चार दिन गुजर गये. किंतु अस्पताल की व्यवस्था में रत्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:31 AM
प्रमंडलीय आयुक्त नवीन चंद्र झा एवं जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया था और अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक व स्वास्थ्य प्रबंधक को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये थे. इस निरीक्षण के चार दिन गुजर गये. किंतु अस्पताल की व्यवस्था में रत्ती भर भी बदलाव नहीं हुआ है. बदहाली का आलम यह है कि शुक्रवार को जब सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ प्रात:कालीन ओपीडी का जायजा लिया तो कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी समय पर उपस्थित नहीं मिले.
मुंगेर : सदर अस्पताल की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आयुक्त व जिलाधिकारी ने जो निर्देश दिये वह स्वास्थ विभाग के लिए हवा-हवाई बनकर रह गयी है. न तो दंत विभाग के पुराने डेंटल चेयर को बदला गया और न ही इमरजेंसी वार्ड का एसी चालू हो पाया है. अलबत्ता अस्पताल में नया डेंटल चेयर जंक खा रहा तो वातानुकूलित संयंत्र बेकार पड़ा है. आयुक्त ने जिस हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निरंजन कुमार को सदर प्रखंड पीएचसी से हटा कर सदर अस्पताल में पदस्थापित करने का निर्देश दिया था वह भी अबतक कार्यान्वित नहीं हुआ है.

Next Article

Exit mobile version