चोर को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

धरहरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक परिसर में लगे जेनरेटर से डायनमो खोल कर भाग रहे 10 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर धरहरा पुलिस के हवाले कर दिया. वह मुंगेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय का रहने वाला बताया जाता है. शाकिर अपने अन्य दो-तीन साथियों के साथ प्लास्टिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:02 AM

धरहरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित यूको बैंक परिसर में लगे जेनरेटर से डायनमो खोल कर भाग रहे 10 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने पकड़ कर धरहरा पुलिस के हवाले कर दिया. वह मुंगेर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पूरबसराय का रहने वाला बताया जाता है. शाकिर अपने अन्य दो-तीन साथियों के साथ प्लास्टिक व पॉलीथिन चुनने के लिए धरहरा आया हुआ था.

इसी दौरान यूको बैंक परिसर में घूस कर जेनरेटर से डायनमो खोल कर धरहरा रेवले स्टेशन के बगल में झाड़ी में रख आये. इधर जब जेनरेटर चालक अशोक यादव जेनरेटर रूम पहुंचा तो डायनमो गायब था. ग्रामीण झाड़ी के समीप पहुंचा तो चोरी गये डायनमो को देखा. वहां ग्रामीणों ने बालक को पकड़ लिया. अशोक यादव ने बताया कि लगभग 20 हजार मूल्य के तार व जेनरेटर के अन्य समान की चोरी हुई है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर सकलदेव यादव के हवाले चोर को कर दिया.

Next Article

Exit mobile version