दुर्घटना में किशोर की मौत

परिजनों के क्रंदन से दहल रहा था दिल धरहरा : धरहरा-जमालपुर मुख्य पथ में अदलपुर गांव के समीप रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही धरहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 6:04 AM

परिजनों के क्रंदन से दहल रहा था दिल

धरहरा : धरहरा-जमालपुर मुख्य पथ में अदलपुर गांव के समीप रविवार की सुबह एक अनियंत्रित ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाते ही धरहरा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि अदलगपुर गांव निवासी श्याम यादव का 14 वर्षीय पुत्र अजय कुमार गांव के ही दामाद राजकुमार के ऑटो पर बैठ कर दशरथपुर जा रहा था. अचानक सामने से आ रही एक बाइक को देख ऑटो अनियंत्रित हो गया. इस कारण ऑटो अदलपुर के समीप बरगद के पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें सवार अजय कुमार बुरी तरह घायल हो गया.
स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी बालक अजय को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया. वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने एवं दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करने के विरोध में धरहरा-जमालपुर मुख्य मार्ग को जाम करने का प्रयास किया. परंतु धरहरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को शांत किया गया. अमारी पंचायत के मुखिया रत्नेश कुमार द्वारा कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये उपलब्ध कराया.

Next Article

Exit mobile version