शहीद एसटीएफ को दी गयी अंतिम विदाई
वीरता को सलाम. मुंगेर पुलिस लाइन में आइजी, डीआइजी व एसपी ने दी अंतिम सलामी लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के खैरा घोघर घाटी में पुलिस नक्सली मुढ़भेड़ में मंगलवार की देर रात एसटीएफ लखीसराय के जवान अजय मंडल शहीद हो गये. बुधवार की सुबह उनके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल […]
वीरता को सलाम. मुंगेर पुलिस लाइन में आइजी, डीआइजी व एसपी ने दी अंतिम सलामी
लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के खैरा घोघर घाटी में पुलिस नक्सली मुढ़भेड़ में मंगलवार की देर रात एसटीएफ लखीसराय के जवान अजय मंडल शहीद हो गये. बुधवार की सुबह उनके शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. अत्यपरीक्षण के उपरांत शव को पुलिस लाइन मुंगेर में अंतिम विदाई दी गयी. भागलपुर के पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े, डीआइजी वरुण कुमार सिन्हा, एसटीएफ एसपी शिवदीप लांडे, मुंगेर एसपी आशीष भारती, रेल एसपी स्वप्ना मेशराम एवं लखीसराय एसपी अशोक कुमार ने अंतिम सलामी दी.
मुंगेर : बुधवार की सुबह शहीद अजय का शव पुलिस वाहन से मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया. शव आने से पहले से मुंगेर सदर अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. शव पहुंचते ही शहीद का एक झलक पाने के लिए पुलिस विभाग के साथ ही आम लोग की भीड़ उमड़ पड़ी. चिकित्सकों के दल ने शहीद के शव को अत्यपरीक्षण किया.
शहीद को दी गयी सलामी: अंत्यपरीक्षण के उपरांत शहीद के शव को मुंगेर पुलिस लाइन लाया गया. पुलिस लाइन में जवानों की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी की आखें नम थी. किसी के मुंह से बोली नहीं निकल रही थी और सभी की नजरें शहीद के शव पर टिकी हुई थी. पुलिस लाइन में शहीद जवान को तिरंगे में लपेट कर ताबूत में रखा गया. जहां पुलिस के आलाधिकारियों ने उस पर पुष्पचक्र अर्पित किया. साथ ही जवानों ने शहीद को सलामी दी.
जवानों ने कहा, आपकी शहादत को नहीं भुला पायेंगे हम
शहीद अजय मंडल के पार्थिव शरीर को सलामी देते आइजी व डीआइजी व अन्य.
पुलिस लाइन में जवानों की भीड़ उमड़ पड़ी.
शहीद अजय के शव को देख कर अधिकारियों व जवानों की आंखें नम थी
15 अगस्त को लेकर तीन जिलों में हाई अलर्ट
आइजी सुशील खोपड़े ने कहा कि मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई जिला का कई हिस्सा नक्सल प्रभावित है. 15 अगस्त को देखते हुए इन तीनों जिलों में हाई अलर्ट जारी किया गया. सूचना मिली थी कि 15 अगस्त को नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र के खैरा घोघरघाटी में बैठक कर रहे है. इसी सूचना पर मंगलवार की देर रात सीआरपीएफ, एसटीएफ के जवानों ने कॉबिंग ऑपरेशन किया. इसी दौरान नक्सली व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई और हमारे एक जवान शहीद हो गये.
मिलेगा मुआवजा और आश्रित को नौकरी
पुलिस महानिरीक्षक सुशील खोपड़े ने कहा कि शहीद के परिजनों को तत्काल दाह-संस्कार के लिए विभाग की ओर से 20 लाख रुपये दिये गये है. 30 लाख रुपये का मुआवजा अविलंब दिलाने के साथ ही एक आश्रित को पुलिस विभाग में नौकरी दिया जायेगा. नियमानुसार विभाग से मिलने वाली हर सुविधा प्रदान की जायेगी.
अब दो मासूमों के परवरिश की चिंता
अजय मंडल भागलपुर जिले के खरीक बाजार नवादा का रहने वाले थे. वर्ष 2010 में उनकी नौकरी बिहार पुलिस में हुई थी और वर्तमान में वे एसटीएफ में लखीसराय में पदस्थापित था. उसकी शादी कहलगांव के जंगलबोखारी गांव निवासी स्व चंद्रशेखर मंडल की बेटी सोनी कुमारी से हुई थी. उनके दो पुत्र विनीत कुमार (5 वर्ष) एवं 11 माह का नैतिक कुमार है.
पत्नी की चीत्कार से दहल उठा दिल
घटना की सूचना मिलते ही शहीद के परिजन एवं गांव वाले पुलिस लाइन पहुंचे. पत्नी सोनी कुमारी शव को देख बेजार रोये जा रही थी. पत्नी की हृदय विदारक चीत्कार से लोगों का दिल दहल उठा. चारों ओर रोने की आवाज गूंज रही थी. शव से लिपट कर पत्नी को रोते देख सभी के आंखों से आंसू निकलने लगे.
बेटा के बर्थ डे से पहले ही शहीद हो गये अजय
शहीद जवान अजय मंडल को एक 11 माह का बेटा है. उसका हाल के दिनों में ही बर्थ डे पार्टी रखा गया था. पत्नी ने रोते हुए बताया कि मंगलवार की रात लगभग 11 बजे उनसे बात हुई थी. उन्होंने कहा था कि नैतिक के बर्थ डे पर वे जरूर आयेंगे. लेकिन बेटा के बर्थ डे आने से पहले ही वे हमें छोड़ कर चले गये.