चंडिका स्थान में घुसा बाढ़ का पानी
गंगा हुई विकराल. दर्जन भर गांवों में घुसा पानी, जलस्तर 38.10 मीटर पार गंगा ने धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया है. जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. स्थिति यह है कि शक्तिपीठ चंडिका स्थान के गर्भ गृह में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. मुंगेर : गंगा की विनाशकारी […]
गंगा हुई विकराल. दर्जन भर गांवों में घुसा पानी, जलस्तर 38.10 मीटर पार
गंगा ने धीरे-धीरे रौद्र रूप धारण कर लिया है. जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. स्थिति यह है कि शक्तिपीठ चंडिका स्थान के गर्भ गृह में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
मुंगेर : गंगा की विनाशकारी लहरें अपना विकराल रूप धारण कर अब दियारा में तांडव मचाने लगी है़ दियारा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है़ जिसके कारण दियारावासी पलायन करने लगे हैं. इतना ही नहीं प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है़ जिससे दियारा के साथ-साथ शहरवासियों की नींदें भी उड़ने लगी है़
शुक्रवार को गंगा के जलस्तर में प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गयी तथा शाम 6 बजे तक जलस्तर 38.10 मीटर पार हो गया़
शक्तिपीठ चंडिका स्थान के गर्भगृह में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया़ इस कारण अब पूजा-अर्चना करने वाले भक्तों के लिए परेशानी उत्पन्न हो गयी है़ हालांकि शुक्रवार को गर्भगृह में मात्र 6 सेंटीमीटर पानी पाया गया.
किंतु जलस्तर में जिस रफ्तार से बढ़ रहा है, ऐसे में एक- दो दिनों के भीतर भक्तों का गर्भगृह में प्रवेश करना भी मुश्किल हो सकता है़ खैर जो भी हो, गंगा मय्या तथा माता चंडिका का अद्भुत मिल हो रहा है़
विनाशकारी लहरें मचा रही तांडव: पिछले चार दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है़ हाल यह है कि गंगा की विनाशकारी लहरें दियारा में तांडव मचाने लगी है़
एक ओर जहां दियारा क्षेत्र में लगे हजारों एकड़ फसल बाढ़ में डूब कर बर्बाद हो गया़ वहीं अब दर्जनभर गांव में बाढ़ का पानी घुस चुका है़ जिसके कारण लोग घर छोड़ कर सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे हैं. जाफरनगर पंचायत के बोढ़न महतो टोला, सीताचरण बिंद टोली, चमरू महतो टोला तथा टीकारामपुर पंचायत के श्रीतलाल टोला, बिहारी मरर टोला, भेलवा, लक्ष्मीपुर करारी टोला सहित अन्य गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है़