गंगा में उफान, गांव-शहर में घुसा पानी
मुंगेर : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इससे गंगा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है. मुंगेर शहर के हेरूदियारा, शिवनगर चांयटोला, मोकबीरा व महद्दीपुर बहियार में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से महज 31 सेंटीमीटर […]
मुंगेर : गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी है. इससे गंगा से सटे ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों में पानी प्रवेश कर गया है. मुंगेर शहर के हेरूदियारा, शिवनगर चांयटोला, मोकबीरा व महद्दीपुर बहियार में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. मुंगेर में गंगा खतरे के निशान से महज 31 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. मंगलवार को मुंगेर में गंगा का जल स्तर 39.02 सेंटीमीटर रिकॉर्ड किया गया.
गंगा का पानी सदर प्रखंड, जमालपुर, बरियारपुर व धरहरा प्रखंड के कई इलाकों में प्रवेश कर गया है. गंगा का पानी एनएच-80 को छूने को हिलोर मार रही है. बरियारपुर व धरहरा का टाल क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. निचला इलाका पानी से लबालब हो गया है. कई क्षेत्रों में लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है और पानी के रास्ते ही अब मुख्य सड़क पर आ रहे.
उधर, प्रसिद्ध शक्ति पीठ चंडिका स्थान में पूर्व में ही पानी प्रवेश कर गया है. इसके साथ ही बरियारपुर प्रखंड में गंगा का जलस्तर काफी बढ़ जाने से बरियारपुर विद्युत पावन सब-स्टेशन में भी पानी प्रवेश कर गया है. इसके अलावा बाढ़ के पानी में डूबने से सोमवार की शाम शहर के मोकबीरा चांयटोला में 12 वर्षीय बालक राजवीर कुमार की मौत हो गयी. घटना के विरोध में मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मोकबीरा के पास मुंगेर-पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.