नासवी के कर्मचारी को लगायी फटकार
आयुक्त ने दिया काम में तेजी लाने का निर्देश धीमी गति से चल रहा मुंगेर शहर में वेंडर सदस्य बनाने का कार्य मुंगेर : नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने टाउन वेंडिंग कमेटी के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए नासवी के प्रतिनिधि ब्रजेश मिश्रा को फटकार लगाया और वेंडर से कम्युनिकेशन स्थापित […]
आयुक्त ने दिया काम में तेजी लाने का निर्देश
धीमी गति से चल रहा मुंगेर शहर में वेंडर सदस्य बनाने का कार्य
मुंगेर : नगर आयुक्त डॉ एसके पाठक ने टाउन वेंडिंग कमेटी के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए नासवी के प्रतिनिधि ब्रजेश मिश्रा को फटकार लगाया और वेंडर से कम्युनिकेशन स्थापित कर कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि स्थिति नहीं सुधरी तो अग्रेत्तर कार्रवाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को लिखा जायेगा. वे बुधवार को नगर निगम सभागार में आयोजित टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि वेंडर्स का लक्ष्य 1800 के विरुद्ध मात्र 668 का ही बायोमिटरिक सर्वे कर सदस्य बनाया गया है. जबकि शेष वेंडरों की सूची उपलब्ध क्यों नहीं करायी जा रही है.
जिस पर नासवी के प्रतिनिधि ब्रजेश मिश्रा ने एक सप्ताह का समय मांगा और कहा कि लक्ष्य को जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा. साथ ही वेंडर के साथ आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए वेंडर के साथ बैठक एवं क्षेत्र भ्रमण कर कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. उन्होंने बनाये गये वेंडरों की सूची वार्ड बार प्रस्तुत करने को कहा. नगर आयुक्त ने नासवी द्वारा किये गये जा रहे कार्यों पर नाराजगी जाहिर की और निर्देश दिया कि यदि कार्य संस्कृति में सुधार नहीं लाते हैं तो विभागीय कार्रवाई के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को रिपोर्ट भेजा जायेगा.
छोटे-छोटे वेंडर की भी सूची उपलब्ध कराये ताकि उसे बैंक से लिंकेज कर ऋण उपलब्ध कराया जा सके. वेंडिंग जोन के लिए चयनित क्षेत्र पूरबसराय बसंती तालाब, राजा बाजार, चंदनबाग, जिला स्कूल हॉस्पीटल रोड, गौरेया मार्केट, बेकापुर के संदर्भ में बनाये अनुश्रवण समिति को भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया. मौके पर नगर प्रबंधक एहतेशाम हुसैन, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फैजउद्दीन, सिटी मिशन प्रबंधक नंदकिशोर प्रसाद एवं सुधीर कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.