दो दर्जन गांव पानी से घिरे

मुंगेर : मुंगेर में बाढ़ का कहर बरकरार है. गंगा उफान पर है और चारों ओर पानी फैलता जा रहा. मुंगेर शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के सदर प्रखंड, बरियारपुर, खड़गपुर, असरगंज एवं धरहरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है और लोग परेशान हैं. प्रशासनिक स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 8:08 AM
मुंगेर : मुंगेर में बाढ़ का कहर बरकरार है. गंगा उफान पर है और चारों ओर पानी फैलता जा रहा. मुंगेर शहरी क्षेत्र के साथ ही जिले के सदर प्रखंड, बरियारपुर, खड़गपुर, असरगंज एवं धरहरा प्रखंड के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ के पानी से घिर चुका है और लोग परेशान हैं. प्रशासनिक स्तर पर अबतक राहत व बचाव का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है. जबकि बाढ़ में डूब कर मरने का सिलसिला भी प्रारंभ हो चुका है.
मुंगेर शहर के गंगा से सटे निचले इलाके शिवनगर, मोकबीरा, हेरूदियारा के साथ ही चंडिका स्थान में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. सदर प्रखंड के दियारा क्षेत्र कुतलुपुर, जाफरनगर के इलाके में गांव पानी से घिर गया है और आवागमन ठप है. लोग माल-मवेशी को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर जा रहे. यूं तो बुधवार को मुंगेर में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर नीचे बह रहा है. लेकिन अगले दो-तीन दिनों में जलस्तर बढ़ने की संभावना है.
केंद्रीय जल आयोग से मिली रिपोर्ट के अनुसार मुंगेर में खतरे के निशान 39.33 मीटर निर्धारित है. इधर बरियारपुर प्रखंड के हरिणमार एवं झौवाबहियार के साथ ही रहिया, कालाटोला व एकाशी गांव का सड़क संपर्क भंग हो चुका है. बरियारपुर का टाल क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है. हजारों एकड़ में लगे फसल बाढ़ की भेंट चढ़ चुकी है.
इधर असरगंज प्रखंड के चौरगांव एवं अमैया पंचायत भी बाढ़ की चपेट में आ गया है. जहां चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा. बुधवार को मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए हैं. जिन्हें प्रशासनिक स्तर पर सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version