चिकित्साकर्मी पांच सितंबर को देंगे धरना
मुंगेर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा मुंगेर की बैठक शनिवार को अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता राज नारायण सिन्हा ने की. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अनियमित स्थानांतरण को रद्द करने तक आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इसके तहत पांच सितंबर को सिविल […]
मुंगेर : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ शाखा मुंगेर की बैठक शनिवार को अस्पताल परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता राज नारायण सिन्हा ने की. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा किये गये अनियमित स्थानांतरण को रद्द करने तक आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि इसके तहत पांच सितंबर को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. इसको लेकर तीन सितंबर को बैठक होगी. बैठक में संयोजिका कामेश्वरी देवी अादि मौजूद थे.