कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त

मुंगेर. ठंड का कहर लगातार जारी है. एक तो शीतलहरी ऊपर से दिन के नौ बजे तक घने कोहरे छाये रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों को सामना करना पर रहा है. बुधवार को दिन के नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा. किला का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 7:14 AM

मुंगेर. ठंड का कहर लगातार जारी है. एक तो शीतलहरी ऊपर से दिन के नौ बजे तक घने कोहरे छाये रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गयी है. बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानियों को सामना करना पर रहा है. बुधवार को दिन के नौ बजे तक घना कोहरा छाया रहा. किला का मुख्य द्वार तक सही से नहीं दिख रहा था. घने कोहरे छाये रहने के कारण यातायात की समस्या हो गयी. दिन में भी रोशनी जला कर वाहनों का आवागमन होता रहा. शीतलहर व घने कोहरे के बीच भी बच्चे सुबह-सबेरे स्कूल जाने को विवश थे. बच्चे ठिठुरन भरी ठंड में ठिठुरते हुए बच्चे स्कूल जाते हुए देखे गये. ठंड व कोहरे का असर दैनिक मजदूर, रिक्शा-ठेला चालक को भी काफी परेशानी हो रही है. यह ठंड अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version