नेता प्रतिपक्ष पहुंचे राहत शिविर सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्याएं

मुंगेर : नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के वरीय नेता प्रेम कुमार ने सोमवार मुंगेर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत केंद्रों का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनी. बरियारपुर प्रखंड के घोरघट, कल्याणपुर, बरियारपुर में चलाये जा रहे राहत केंद्रों पर बाढ़ पीड़ितों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 6:18 AM

मुंगेर : नेता प्रतिपक्ष सह भाजपा के वरीय नेता प्रेम कुमार ने सोमवार मुंगेर पहुंचे और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे राहत केंद्रों का निरीक्षण किया और बाढ़ पीड़ितों की समस्या सुनी. बरियारपुर प्रखंड के घोरघट, कल्याणपुर, बरियारपुर में चलाये जा रहे राहत केंद्रों पर बाढ़ पीड़ितों ने जिला प्रशासन की व्यस्था पर जम कर आरोप लगाया.

प्रेम कुमार ने निर्देश दिया कि राज्य सरकार राहत के काम में तेजी लायें.
बिना भेद-भाव के राहत केंद्रों पर राहत उपलब्ध करायी जाय. अब भी जो लोग बाढ़ प्रभावित गांवों में फंसे हुए हैं, वहां तक राहत सामग्री उपलब्घ कराने की जरूरत है. बिहार में आयी बाढ़ के प्रति केंद्र सरकार गंभीर है. बिहार सरकार बाढ़प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराकर नुकसान का ब्योरा भेंजे. केंद्र पूरी मदद करेगा. केंद्र सरकार ने 20 हजार टन अनाज दिया है. आपदा राहत कोष में में केंद्र प्रति वर्ष 479 करोड़ देता है. जून में ही 262 करोड़ रुपया पहली किश्त के रूप में दे चुका है. उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि वे राहत कार्य में तेजी लायें.

Next Article

Exit mobile version