profilePicture

शिविर व अस्पताल में बाढ़ पीड़ित बेहाल

अस्पताल में भर्ती बाढ़ पीड़ित . नौ गर्भवती महिलाओं को किया गया भरती मुंगेर : बाढ़ प्रभावित इलाकों तथा राहत शिविरों में यूं तो सैकड़ों ऐसी गभर्वती माताएं हैं, जिनके प्रसव का समय काफी निकट है़ लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से गठित टीम से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 231 बतायी गयी है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 3:25 AM

अस्पताल में भर्ती बाढ़ पीड़ित .

नौ गर्भवती महिलाओं को किया गया भरती
मुंगेर : बाढ़ प्रभावित इलाकों तथा राहत शिविरों में यूं तो सैकड़ों ऐसी गभर्वती माताएं हैं, जिनके प्रसव का समय काफी निकट है़ लेकिन जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से गठित टीम से मिली रिपोर्ट के अनुसार कुल 231 बतायी गयी है़ हैरत की बात तो यह है कि गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करने के बावजूद भी अब तक मात्र नौ को ही अस्पताल में भरती कराया जा सका है़ बाकी माताएं चिकित्सकीय सेवा की बाट जो रही है़
मालूम हो कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों व राहत शिविरों में शरण लिये हुए वैसी गर्भवती माताओं को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल में भरती किया जाये, जिनका प्रसव एक सप्ताह के भीतर हाने वाला हो़ लेकिन यहां स्वास्थ्य मंत्री का निर्देश बेअसर साबित हो रहा है़

Next Article

Exit mobile version