एलआइसी की डायमंड जुबली में गिनायी उपलब्धि

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अधिकारी. मुंगेर : भारतीय जीवन बीमा ने गुरुवार को अपना डायमंड जुबली मनाया. मुंगेर शाखा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार एवं एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर एलआइसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 5:32 AM

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते अधिकारी.

मुंगेर : भारतीय जीवन बीमा ने गुरुवार को अपना डायमंड जुबली मनाया. मुंगेर शाखा में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार एवं एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार झा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस मौके पर एलआइसी के मुख्य प्रबंधक देवाशीष बासु ने बीमा के क्षेत्र में भारतीय जीवन बीमा निगम के 60 वर्षों के स्वर्णिम इतिहास की चर्चा की और कहा कि 1 सितंबर 1956 को मात्र 500 करोड़ की सरकारी पूंजी से प्रारंभ यह बीमा कंपनी सालाना लाभार्थ के तौर पर इस वर्ष भारत सरकार को 2500 करोड़ की राशि दे दी. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रबंधक ने कहा कि एलआइसी बीमा क्षेत्र के मार्केट का लीडर रहा है.
आज इसका मार्केट शेयर 78 प्रतिशत है. उन्होंने कहा कि हमारा 60 वर्षों का सफर चुनौतियों से भरा रहा. लेकिन लोगों ने जो विश्वास एलआइसी को दिया इसी का प्रतिफल है कि हम भारत में नंबर वन बीमा संस्थान हैं. 8 जोन व 113 डिवीजन में फैले एलआइसी की देश में 2048 शाखाएं हैं. इसके साथ ही 1401 सेटेलाइट्स शाखा व 1240 मिनी शाखा है. जहां कुल 1,14,773 कर्मचारी हैं. इतना ही नहीं एक शहर में एलआइसी के 10 लाख 61 हजार 560 एजेंट जो हमारी पूंजी है. मुख्य अतिथि डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि एलआइसी वास्तव में न सिर्फ लोगों का बीमा कर उनके दुख के घड़ी में मददगार साबित हो रहा. बल्कि देश के विकास में भी इसका अहम योगदान है. भारत के जीडीपी में एलआइसी का 60 प्रतिशत का योगदान है. एक्सिस बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार झा ने कहा कि शीघ्र ही एक्सिस बैंक एलआइसी का कोरपोरेट एजेंट होगा. अबतक हम एलआइसी का बैंकिंग पार्टनर थे. उन्होंने कहा कि क्लेम सेटलमेंट के मामले में भी भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थिति काफी बेहतर रही है. क्योंकि 99.75 प्रतिशत क्लेम सेटलमेंट हुआ है. इससे पूर्व एलआइसी के शाखा प्रबंधक विक्रय अजय कुमार सिंह ने देश के विकास में एलआइसी की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर बीमा सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया. जिसमें विकास अधिकारी सचिन प्रकाश ने बताया कि एलआइसी के पास हर उम्र वर्ग के लोगों के लिए 23 विभिन्न प्रकार के पॉलिसी है. जिसमें बच्चों से लेकर बुढे तक के लिए अलग-अलग पॉलिसी हैं. बीपी पटनायक पेंशन पॉलिसी के लाभ पर विस्तार से चर्चा की. मौके पर सहायक प्रबंधक एके ठाकुर, अमित कुमार झा, एलआइसी अभिकर्ता संघ के अध्यक्ष मनमोहन सिन्हा, सचिव जयकिशोर संतोष, दिव्यमूर्ति, लखन पंडित, उमेश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version