आवाजाही के लिए वाई-टू की ढलाई का कार्य हुआ आरंभ दौलतपुर कॉलोनी वासियों के लिए राहतफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : ढलाई कार्य में जुटे कर्मी प्रतिनिधि 4 जमालपुर —————-आशिकपुर तथा दौलतपुर रेलवे कॉलानी के बीच बने रेलवे के वाई-लेग स्थित वाई-टू की ढलाई का काम आरंभ हो गया. दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में बसे रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों के मुख्य शहर तक आवाजाही के लिए मुंगेर लाइन की ओर जाने के लिए इसी मार्ग की रेलवे मुख्यालय ने व्यवस्था की है. रेलवे के वाई-लेग निर्माण के बाद से कॉलोनी का संपर्क मुख्य शहर से कट कर रह गया था. ऐसे में बारिश के मौसम में वहां रहने वाले हजारों रेलकर्मी एवं उनके परिजन नारकीय स्थिति का सामना करने पर मजबूर थे. वाई-लेग निर्माण के बाद दौलतपुर रेलवे कॉलोनी एक टापू के रूप में परिणत हो गया था. न तो मुंगेर लाइन की ओर से कॉलोनी से बाहर निकलने का कोई रास्ता बचा था और नहीं जमालपुर-मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग की ओर से ही आने-जाने की कोई गुंजाइश बची थी. आलम यह था कि मुख्य मार्ग पर कीचड़ तथा बारिश के पानी के कारण कॉलोनी निवासियों को ले कर कोई वाहन भी वहां जाने को तैयार नहीं होते थे. ऐसी स्थिति का सामना करने पर कॉलोनीवासी पिछले एक वर्ष से विवश थे. अब इस वाई-टू के अधूरे पड़े कार्य को पूरा किये जाने से कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर व्याप्त है.
आवाजाही के लिए वाई-टू की ढलाई का कार्य हुआ आरंभ
आवाजाही के लिए वाई-टू की ढलाई का कार्य हुआ आरंभ दौलतपुर कॉलोनी वासियों के लिए राहतफोटो संख्या : 21फोटो कैप्सन : ढलाई कार्य में जुटे कर्मी प्रतिनिधि 4 जमालपुर —————-आशिकपुर तथा दौलतपुर रेलवे कॉलानी के बीच बने रेलवे के वाई-लेग स्थित वाई-टू की ढलाई का काम आरंभ हो गया. दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में बसे रेलकर्मियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement