दो घंटे का लगा डीएमटी ब्लॉक, रेलयात्री रहे हलकान
दो घंटे का लगा डीएमटी ब्लॉक, रेलयात्री रहे हलकान फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : स्टेशन पर लगी ट्रेन प्रतिनिधि 4 जमालपुर —————-मालदा रेल मंडल के जमालपुर-रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार को लगभग दो घंटे का डीएमटी ब्लॉक लिया गया. इसके कारण चार विभिन्न ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और रेलयात्री हलकान रहे. प्राप्त […]
दो घंटे का लगा डीएमटी ब्लॉक, रेलयात्री रहे हलकान फोटो संख्या : 24फोटो कैप्सन : स्टेशन पर लगी ट्रेन प्रतिनिधि 4 जमालपुर —————-मालदा रेल मंडल के जमालपुर-रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच शुक्रवार को लगभग दो घंटे का डीएमटी ब्लॉक लिया गया. इसके कारण चार विभिन्न ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई और रेलयात्री हलकान रहे. प्राप्त समाचार के अनुसार जमालपुर तथा रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरियों पर मरम्मति कार्य के लिए ब्लॉक लिया गया था. यह ब्लॉक अपराह्न 13:40 मिनट पर लिया गया तथा 15:57 बजे ट्रेनों की समान्य परिचालन के लिए ब्लॉक को वापस लिया गया. इस कारण 13429 अप मालदा-आनंदविहार एक्सप्रेस रतनपुर रेलवे स्टेशन पर 14:48 बजे से 16:00 बजे तक रुकी रही. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय 14:02 बजे के बजाय काफी विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची. 13419 अप भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर 15:11 बजे से 16:07 बजे तक रुकी रही तथा अपने निर्धारित समय 15:10 से करीब एक घंटा 25 मिनट विलंब से चल कर यहां पहुंची. डाउन की 13410 डाउन जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही तथा अपने निर्धारित समय 15:15 से करीब एक घंटा विलंब से चल कर 16:20 बजे भागलपुर की ओर प्रस्थान कर सकी. वहीं 53432 डाउन जमालपुर-साहेबगंज पैसेंजर ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन पर ही रुकी रही और निर्धारित समय 15:30 के बजाय 16:55 बजे प्रस्थान कर पायी. इसके कारण यात्रियों में परेशानी देखी गई.———————–विलंब से चली ट्रेनजमालपुर : शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन विलंब से हुआ. अप लाइन में हावड़-गया एक्सप्रेस, हावड़ा-जमालपुर एक्सप्रेस, सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस,भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल तथा फरक्का एक्सप्रेस लगभग एक-एक घंटा विलंब से चली. वहीं डाउन रूट में ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, फरक्का एक्सप्रेस तथा विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस डेढ़-डेढ़ घंटे विलंब से चल कर जमालपुर पहुंची.