मुंगेर : शहर के गार्डेन बाजार में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की रात रवि कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से 60 हजार रुपये नकद सहित लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेबरात व मोबाइल चुरा लिया. पीड़ित के बयान पर कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
Advertisement
60 हजार नकद सहित पांच लाख के जेवरात चोरी
मुंगेर : शहर के गार्डेन बाजार में बेखौफ अपराधियों ने रविवार की रात रवि कुमार के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोर घर से 60 हजार रुपये नकद सहित लगभग पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेबरात व मोबाइल चुरा लिया. पीड़ित के बयान पर कोतवाली थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ […]
आरडी एंड डीजे कॉलेज के कर्मी रवि कुमार के घर रविवार की रात चोरों ने उस समय दस्तक दी जब घर के सभी सदस्य तीज व चौठचंदा पर्व मना कर सोये हुए थे. चोरों ने एक बक्से में रखे 60 हजार रुपये नकद, सोना का 2 चेन, 2 टीका, सोने की कानवाली 5 जोड़ा, सोने का झुमका 3 जोड़ा, सोने की नाकवाली 5 पीस, सोने का नथ 2 पीस, सोने का बजरंगवली 2 पीस, सोने का कंगन 2 जोड़ा, चांदी का पायल 2 जोड़ा, चांदी का चेन 1 पीस, चांदी का चाभी गुच्छा 5 पीस,
चांदी का मढीपा 5 जोड़ा, चांदी की कमरधानी 2 पीस, चांदी का किया 4 पीस, सेमसंग कंपनी जे-7 एवं एक सिंपल मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी करने के बाद चोर आराम से मुख्य दरवाजा को खोल कर बाहर निकल गया. रवि कुमार की भगनी मनीषा कुमारी जब दो-ढाई बजे पानी पीने निकली तो मुख्य दरवाजा को खुला पाया और उसने घर वालों को उठाया. जिसके बाद चोरी की घटना का पता चला. घरवालों ने बताया कि तीज पर्व को लेकर महिलाओं ने जेबरात पहन रखे थे और रात में खोल कर सभी जेबरात को एक टीन के बक्से में रख दिया. उसी बक्से में दो दिन पूर्व ही रवि की मां ने पेंशन के 60 हजार रुपये निकाल कर रखे थे. कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर चोरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement