वृद्ध का आरंभ हुआ इलाज
जागा प्रशासन . लावारिस को उठा अस्पताल में कराया भरती दो दिनों से नाले के किनारे पड़ा था वृद्ध. मुंगेर : रविवार से ही सदर अस्पताल परिसर में इलाज के लिए इधर से उधर भटक रहे एक अज्ञात वृद्ध की खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आयी और वृद्ध को इलाज के […]
जागा प्रशासन . लावारिस को उठा अस्पताल में कराया भरती
दो दिनों से नाले के किनारे पड़ा था वृद्ध.
मुंगेर : रविवार से ही सदर अस्पताल परिसर में इलाज के लिए इधर से उधर भटक रहे एक अज्ञात वृद्ध की खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन हरकत में आयी और वृद्ध को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भरती किया़ जिसके बाद वृद्ध का इलाज आरंभ किया जा सका़ वृद्ध की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है़ इलाज के अभाव में एक वृद्ध की मौत हो जाने तथा दूसरे वृद्ध के नाले के समीप अंतिम सांस गिनने की खबर को प्रभात खबर ने प्रमुखता के साथ सोमवार के अंक में प्रकाशित किया गया.
जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन की नींद खुली तथा मंगलवार को आनन-फानन में वृद्ध को नाले के समीप से उठा कर इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया़ वृद्ध अबतक कुछ भी नहीं बोल पा रहा. जिसके कारण उसकी पहचान भी नहीं हो पायी है. हालांकि वृद्ध की देखरेख के लिए अस्पताल प्रबंधन ने केयर-टेकर की व्यवस्था नहीं की गयी है. जिसके कारण उसका इलाज भी यहां रामभरोसे होने की उम्मीद है.