यूपी का हथियार तस्कर गिरफ्तार
चेकिंग अभियान. नाइन एमएम के दो पिस्टल व दो अतिरिक्त मैगजीन जब्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी के हथियार तस्कर को पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है. मुंगेर : मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग सफियाबाद के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हथियार तस्कर को गिरफ्तार […]
चेकिंग अभियान. नाइन एमएम के दो पिस्टल व दो अतिरिक्त मैगजीन जब्त
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी के हथियार तस्कर को पिस्टल व मैगजीन के साथ गिरफ्तार किया है.
मुंगेर : मुंगेर-जमालपुर मुख्य मार्ग सफियाबाद के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो नाइन एमएम का पिस्टल एवं दो अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया. जो मुंगेर से हथियार खरीद कर उत्तरप्रदेश ले जा रहा था. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मुंगेर से हथियार खरीद कर ऑटो से जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा है. जिसको लेकर सफियाबाद ओपी प्रभारी मो. सफदर अली के नेतृत्व में गहन वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया.
इसी दौरान मुंगेर से जमालपुर की ओर जा रही एक ऑटो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. ऑटो जब खड़ा होने लगा तो एक युवक उससे उतर कर भागने लगा. पुलिस खदेड़ कर उसे पकड़ा. उसके कमर से दो नाइन एमएम पिस्टल व दो मैगजीन बरामद किया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम कुसोहर खान है जो उत्तर प्रदेश राज्य के जिला जोनपुर थाना सिकरारा थाना क्षेत्र के खपराहा गांव का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि कुसोहर को पूरबसराय ओपी क्षेत्र के मिन्नत नगर निवासी मो पप्पू ने हथियार दिलाया था.
कहते हैं गिरफ्तार युवक: गिरफ्तार युवक ने बताया कि खपराहा के ही सन्नी सरोज के कहने पर वह यहां पिस्टल लेने आया था. 30 हजार रुपये में दो पिस्टल की बात हुई. 24 हजार 500 रुपया देकर वह पिस्टल लिया और जमालपुर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहा था. विदित हो कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला और वहां के चुनाव में मुंगेरिया हथियार की डिमांड है.