विधायक के बॉडीगार्ड ने बाढ़पीड़ितों को पीटा

भैंस के पूछ हिलाने पर पानी पड़ने से तैस में आये विधायक के अंगरक्षक मुंगेर : भैंस के पुछरी से छींटा पड़ने से आक्रोशित विधायक के बॉडीगार्ड ने शरणार्थी बाढ़ पीड़ित की जमकर पिटाई की. जिसमें उसका हाथ जख्मी हो गया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय एवं एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:10 AM

भैंस के पूछ हिलाने पर पानी पड़ने से तैस में आये विधायक के अंगरक्षक

मुंगेर : भैंस के पुछरी से छींटा पड़ने से आक्रोशित विधायक के बॉडीगार्ड ने शरणार्थी बाढ़ पीड़ित की जमकर पिटाई की. जिसमें उसका हाथ जख्मी हो गया. आक्रोशित बाढ़ पीड़ितों ने बॉडीगार्ड पर कार्रवाई की मांग को लेकर समाहरणालय एवं एसपी कार्यालय का घेराव किया. आक्रोशितों ने बताया कि जाफरनगर पंचायत के सीताचरण बिंदटोला निवासी बाढ़ के कारण पोलो मैदान के समीप सड़क किनारे शरण लिये हुए है.
प्रदीप कुमार बिंद मंगलवार को अपनी भैंस लेकर कष्टहरणी घाट नहलाने के लिए ले गया. जब वह वापस भैंस लेकर लौट रहा था तो भैंस ने अपना पूछ हिलाया. जिससे उड़ कर पानी के छिंटे विधायक विजय कुमार विजय के बॉडीगार्ड मो असफाक को पड़ गया. जिस पर उसने प्रदीप की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिसमें उसका हाथ टूट गया और शरीर पर चोंटे आयी. जब बाढ़ पीड़ितों को जानकारी हुई तो दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष समाहरणालय पहुंच कर घेराव कर दिया. बाद में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिल कर एक ज्ञापन सौंपा. वहां से बाढ़ पीड़ित निकले और एसपी कार्यालय का घेराव किया. एसपी को आवेदन देकर बॉडीगार्ड पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.
समाहरणालय का घेराव करते बाढ़पीड़ित.
क्या कहते हैं एसपी
पीड़ितों ने मामले को लेकर आवेदन दिया है. इस बाबत सदर एसडीपीओ को जांच के लिए निर्देश दिया गया है.
आशीष भारती, पुलिस अधिक्षक
क्या कहते हैं विधायक
घटना के समय अंगरक्षक उनके साथ नहीं थे. मारपीट की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने पीड़ितों से बातचीत की. कहा कि मामले की जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर अंगरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
विजय कुमार विजय, विधायक

Next Article

Exit mobile version