बरियारपुर व शिवकुंड में एनएच जाम

बरियारपुर/धरहरा : बाढ़ पीड़ितों को पारिवारिक राशन कार्ड के आधार पर मुआवजा देने के विरोध में बुधवार को बरियारपुर प्रखंड के विजयनगर तीन बटिया एवं धरहरा प्रखंड के शिवकुंड में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर हंगामा किया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जिन लोगों का अबतक राशन कार्ड नहीं बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:14 AM

बरियारपुर/धरहरा : बाढ़ पीड़ितों को पारिवारिक राशन कार्ड के आधार पर मुआवजा देने के विरोध में बुधवार को बरियारपुर प्रखंड के विजयनगर तीन बटिया एवं धरहरा प्रखंड के शिवकुंड में ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ 80 को जाम कर हंगामा किया. बाढ़ पीड़ितों का कहना था कि जिन लोगों का अबतक राशन कार्ड नहीं बना है उन लोगों का घर भी पानी में डूबा रहा और वे लोग भी पीड़ित रहे. उन्हें भी मुआवजा मिलनी चाहिए.

बाद में सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा के हस्तक्षेप से जाम हटाया गया. जाम के कारण लगभग पांच घंटे तक लखीसराय-भागलपुर मार्ग में वाहनों का परिचालन बाधित रहा. जमालपुर प्रखंड के ईटहरी पंचायत के बाढ़ पीड़ितों ने बरियारपुर प्रखंड के विजयनगर तीन बटिया पर बुधवार की सुबह सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. पीड़ित लोगों का कहना था कि जमालपुर के अंचलाधिकारी मुमताज अहमद द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत के लिए जो सूची तैयार की गयी है.

उसमें उन्हीं लोगों का नाम दर्ज किया गया है जिनका पारिवारिक राशन कार्ड है. जबकि बड़ी संख्या में ऐसे परिवार भी बाढ़ पीड़ित रहे जिनका अबतक पारिवारिक राशन कार्ड नहीं बना है. ग्रामीणों का कहना था कि वर्ष 2011 में सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना के आधार पर राशन कार्ड बनाया गया उसमें हर गांव पंचायत में बड़ी संख्या में लोग राशन कार्ड से वंचित रह गये हैं. जबकि इस बार बाढ़ में वे लोग भी पीड़ित रहे. इसलिए उन्हें भी सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा मिलनी चाहिए. इसी मुद्दे को लेकर मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग के शिवकुंड में भी स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. दोनों स्थानों पर एसडीओ एवं एसडीपीओ ने पहुंच कर लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत उलपब्ध करायी जायेगी. जाम के कारण पांच घंटे तक राष्ट्रीय उच्च पथ 80 पर वाहनों का परिचालन ठप रहा और दोनों ओर से सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे रहे.

Next Article

Exit mobile version