अपराधियों का तांडव
24 घंटे में अपराधियों ने व्यवसायी से पांच व आइटीसी कर्मी से दो लाख मांगी रंगदारी मुंगेर : बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर एक व्यवसायी से 5 लाख एवं आइटीसी कर्मी से 2 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. शहर […]
24 घंटे में अपराधियों ने व्यवसायी से पांच व आइटीसी कर्मी से दो लाख मांगी रंगदारी
मुंगेर : बेखौफ अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर एक व्यवसायी से 5 लाख एवं आइटीसी कर्मी से 2 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. दोनों घटनाओं की प्राथमिकी कोतवाली थाने में दर्ज की गयी है. शहर के आजाद चौक स्थित प्रकाश टयूबेल प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर बबलू ने कोतवाली थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा कि छह सितंबर को उसके मोबाइल पर 9592036939 से रात लगभग नौ बजे फोन आया. फोन करने वाला व्यक्ति ने गाली देना प्रारंभ किया तो उसने फोन को काट दिया. पुन: सात सितंबर को जब वह दुकान बंद कर घर जा रहा था तो उसी नंबर से फोन आया और गाली देते हुए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उन्होंने गाली देते हुए कहा कि मैं प्रशांत बाबा जेल से बोल रहा हूं. फिर 9 सितंबर की रात 9:47 बजे फोन आया और जान से मारने की धमकी देते हुए रुपया पहुंचा देने को कहा.
वहीं एक दूसरी घटना में अपराधियों ने वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के मोगल बाजार निवासी आइटीसी कर्मी उमेश प्रसाद सिंह के मोबाइल पर 8083697869 से फोन कर एवं एसएमएस कर 2 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. पीड़ित ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत कर कहा कि अपराधियों ने 2 लाख रुपया 15 सितंबर दिन के 2 बजे बसंत बिहार दुर्गा स्थान के पीछे पहुंचाने को कहा है. अपराधियों ने धमकी दी है कि अगर रुपया नहीं दिया तो उसे एवं उसके परिवार को जान से मार देंगे.
कहते हैं एसपी
एसपी आशीष भारती ने कहा कि रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और अपराधियों की शिनाख्त की जा रही. पुलिस अपराधियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करेगी.