मुंगेर: जेल में बंद मोस्ट वांटेड अपराधियों द्वारा शहर के व्यवसायी व आम लोगों से मांगी जा रही रंगदारी की सुराग तलाशने के लिए पुलिस व प्रशासन की टीम ने सोमवार की देर शाम मंडल कारा में छापेमारी शुरू की. जेल प्रशासन को जानकारी मिली थी कि जेल के अंदर बंद कुख्यात अपराधियों द्वारा फोन कर व्यवसायियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. उसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी डॉ. कुंदन कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहन शर्मा के नेतृत्व में जेल में छापेमारी शुरू की गयी .
जानकारी के अनुसार पुलिस व प्रशासन की टीम रात लगभग 8 बजे जेल में छापेमारी अभियान प्रारंभ किया और वैसे वार्डों की गहन तलाशी ली जा रही है जिसमें कुख्यात बंद हैं. बताया जाता है कि पुलिस अधिकारियों का टारगेट प्रशांत मिश्रा, सूरज उर्फ झरकहवा, पवन मंडल व अमित मंडल है. चूंकि पिछले एक सप्ताह के दौरान शहर के एक बड़े हार्डवेयर व्यवसायी से प्रशांत मिश्रा के नाम पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी है. तो दूसरी ओर एक आइटीसी कर्मी से भी दो लाख रंगदारी की मांग की गयी है.