हर जगह हो ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

विद्यालय व छात्रावास का किया निरीक्षण मुंगेर सदर : जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत ने सोमवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित मूक बधिर, हरिजन आदिवासी विद्यालय, अतिपिछड़ा कन्या विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण किया. जहां की व्यवस्था पर उन्होंने असंतोष जताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:19 AM

विद्यालय व छात्रावास का किया निरीक्षण

मुंगेर सदर : जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत ने सोमवार को सदर प्रखंड परिसर स्थित मूक बधिर, हरिजन आदिवासी विद्यालय, अतिपिछड़ा कन्या विद्यालय व छात्रावास का निरीक्षण किया. जहां की व्यवस्था पर उन्होंने असंतोष जताते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक विजय कुमार विजय, जदयू जिलाध्यक्ष बटेश्वर सिंह, महिला आयोग की पूर्व सदस्य सायरा बानो मुख्य रुप मौजूद थी. निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां 400 बच्चों की क्षमता है. जिसमें 319 बच्चे नामांकित है. बच्चों के हिसाब से यहां शौचालय की कमी है.
जबकि छात्रावास के एक कमरे में 20 से 22 बच्चों को रखा जाता है. मूक बधिर विद्यालय निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इसी विद्यालय के आधे भाग में अतिपिछिड़ा कन्या उच्च विद्यालय चलता है. जिसके कारण बच्चों व शिक्षकों को काफी कठिनाई होती है. छात्रावास की स्थिति भी काफी खराब है. छत से पानी टपकता है. वहां उपस्थित लोगों को मंत्री ने बताया कि अतिपिछड़ा कन्या उच्च विद्यालय को पूरबसराय स्थित कर्पूरी छात्रावास में स्थानांतरित किया जाय. मंत्री कपिलदेव कामत ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिली है उस पर वे जिलाधिकारी से बात करेंगे और सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जायेगा. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष संतोष सहनी, राजद नेता शिशिर कुमार लालू सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version