रंगदारी मामले में अबतक नहीं हो सकी है गिरोह की शिनाख्त

मोबाइल सीडीआर का इंतजार कर रही पुलिस मुंगेर : शहर के हार्डवेयर व्यवसायी एवं आइटीसी कर्मी से रंगदारी मांगने के मामले में अबतक मुंगेर पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. चार दिन बीतने के बाद भी गिरोह की शिनाख्त नहीं की गयी है. जबकि हार्डवेयर व्यवसायी के प्राथमिकी में आपराधिक गिरोह का नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 6:21 AM

मोबाइल सीडीआर का इंतजार कर रही पुलिस

मुंगेर : शहर के हार्डवेयर व्यवसायी एवं आइटीसी कर्मी से रंगदारी मांगने के मामले में अबतक मुंगेर पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है. चार दिन बीतने के बाद भी गिरोह की शिनाख्त नहीं की गयी है. जबकि हार्डवेयर व्यवसायी के प्राथमिकी में आपराधिक गिरोह का नाम अंकित है जो फिलहाल मुंगेर जेल में बंद है. इधर पीड़ित परिवार दहशत में जी रहा है. हाल यह है कि अनजान कॉल आने पर उनके रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं.
शहर के प्रतिष्ठित हार्ड वेयर व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगा गया. रंगदारी मांगने वाला ने अपना नाम प्रशात बाबा बताया जो जेल में बंद है. पीड़ित पक्ष ने भले ही कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. लेकिन पुलिसिया कार्रवाई नगण्य है. इधर आइटीसी कर्मी मोगल बाजार निवासी उमेश प्रसाद सिंह से अपराधियों ने फोन कर एवं एसएमएस भेज कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
अपराधी ने कहा है कि 15 सितबंर को बंसत बिहार दुर्गा स्थान के पीछे दिन के 2 बजे रंगदारी में मांगी गयी राशि पहुंचा दे. पीड़ित ने कोतवाली थाना में प्राथमिकि तो दर्ज करा दिया. लेकिन जैसे-जैसे अपराधियों द्वारा दिया गया डेट लाइन नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे पीड़ित व उसका पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से दहशतजदा है. आखिर हो भी क्यों नहीं. क्योंकि घटना के चार दिन बाद भी मुंगेर पुलिस कोई परिणाम नहीं दे पाया है. पुलिस सूत्रों की माने तो अपराधियों ने जिस मोबाइल फोन एवं नंबर का इस्तेमाल किया है.
पुलिस उसका सीडीआर आने का इंतजार कर रही है. जिसके बाद पुलिस अपना कार्रवाई प्रारंभ करेंगी.
कहते हैं एसपी: एसपी आशीष भारती ने कहा कि पुलिस दोनों ही मामलों में छानबीन कर रही है. जिस मोबाइल नंबर से फोन किया गया है, उसका सीडीआर निकाला जा रहा है. ताकि अपराधी की शिनाख्त हो सके और उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version