पुरुष मेडिकल वार्ड में टपकता है पानी
मुंगेर : बारिश होने के साथ ही सदर अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में पानी टपकने लगता है, जो बारिश बंद होने के घंटों बाद तक जारी रहता है़ इसके कारण मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ खास कर दक्षिणी दीवार के तरफ तो छत से टपकने वाले पानी के कारण मरीजों […]
मुंगेर : बारिश होने के साथ ही सदर अस्पताल के पुरुष मेडिकल वार्ड में पानी टपकने लगता है, जो बारिश बंद होने के घंटों बाद तक जारी रहता है़ इसके कारण मरीजों को खासे परेशानियों का सामना करना पड़ता है़ खास कर दक्षिणी दीवार के तरफ तो छत से टपकने वाले पानी के कारण मरीजों को बेड पर बैठना भी मुश्किल हो जाता है़ मंगलवार को पुरुष मेडिकल वार्ड में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला़ हालांकि वार्ड में मात्रतीन ही मरीज भरती थे, जो वार्ड के उत्तरी दीवार के तरफ लगे बेडों पर थे़ ऐसे में यदि मरीजों की संख्या बढ़ जाती है तो मरीजों को वार्ड में भरती करना मुश्किल हो जायेगा़