रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडियर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 07 माल टोला निवासी स्व मोहन महतो के पुत्र लखन महतो (70) पर बुधवार की देर रात सोये हुए में चेहरे पर तेजाब से डाल दिया गया. रात करीब एक बजे तीन अपराधियों ने पीड़ित की आंख और मुंह में तेजाब डाल दिया. इसके बाद सभी फरार हो गये. पीड़ित के फर्द बयान पर पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. इसमें सैरा टोला निवासी वकील महतो व अरविंद महतो का नाम शामिल है.
Advertisement
वृद्ध के चेहरे पर डाला तेजाब, एक गिरफ्तार
रूपौली : टीकापट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोडियर पूरब पंचायत के वार्ड संख्या 07 माल टोला निवासी स्व मोहन महतो के पुत्र लखन महतो (70) पर बुधवार की देर रात सोये हुए में चेहरे पर तेजाब से डाल दिया गया. रात करीब एक बजे तीन अपराधियों ने पीड़ित की आंख और मुंह में तेजाब डाल दिया. […]
पीड़ित रात को पूर्व मुखिया शिवजी महतो के दरवाजे पर अवस्थित मचान पर सोया हुआ था. पीड़ित के पड़ोसियों ने बताया कि शोर होने पर जब तक उनकी नींद खुली, तब तक अपराधी अंधेरा का लाभ उठा कर भाग निकले थे. घटना की सूचना पर गुरुवार को मुखिया हीरामणि देवी, समाजसेवी नवीन कुमार महतो, दिनेश यादव, टीकापट्टी थानाध्यक्ष नंदकिशोर यादव आदि ने घटनास्थल का जायजा लिया. पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने नामजद अभियुक्त वकील महतो को गिरफ्तार कर लिया.
उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि पीड़ित लखन महतो के लिए वाहन की व्यवस्था कर प्राथमिक उपचार के लिए उसे रेफरल अस्पताल भेजा गया. जहां उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.
तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज
घायल सदर अस्पताल में भरती
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement