सरस्वती नगर में ठनका गिरने से बल्व व तार नष्ट
मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के सरस्वती नगर गांव में बुधवार की रात ठनका गिरने से कई घरों में लगे बल्व व विद्युत तार नष्ट हो गये. सरस्वती नगर निवासी कुलदीप मंडल के घर में लगे विद्युत तार पूरी तरह नष्ट हो गया. जबकि बबूर के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ का तना गिर गया. […]
मुंगेर : बरियारपुर प्रखंड के सरस्वती नगर गांव में बुधवार की रात ठनका गिरने से कई घरों में लगे बल्व व विद्युत तार नष्ट हो गये. सरस्वती नगर निवासी कुलदीप मंडल के घर में लगे विद्युत तार पूरी तरह नष्ट हो गया. जबकि बबूर के पेड़ पर ठनका गिरने से पेड़ का तना गिर गया. जबकि पास ही खड़े बिजली के पोल पर लगा बल्व व बॉक्स टूट कर गिर पड़ा.