गीता देवी है मास्टरमाइंड ख्ुलासा. भोजपुर का है गिरोह

बैंक में सीसी फुटेज की तसवीर व गिरोह की संचालिका गीता देवी. 10 लाख छिनतई मामला संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख रुपये छिनतई की घटना का खुलासा हो गया है. तिवारी गिरोह के अपराधियों ने छह जून 2016 को शहर के बेलन बाजार में घटना को अंजाम दिया था. सुल्तानगंज से धराये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2016 3:16 AM

बैंक में सीसी फुटेज की तसवीर व गिरोह की संचालिका गीता देवी.

10 लाख छिनतई मामला
संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख रुपये छिनतई की घटना का खुलासा हो गया है. तिवारी गिरोह के अपराधियों ने छह जून 2016 को शहर के बेलन बाजार में घटना को अंजाम दिया था. सुल्तानगंज से धराये एक उचक्के से अहम सुराग मिले हैं.
मुंगेर : पूर्व बिहार के प्रसिद्ध संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख रुपये छिनतई की घटना को तिवारी गिरोह के अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस गिरोह का संचालन भोजपुर जिला के बभनगामा निवासी गुड्डू तिवारी की पत्नी गीता देवी करती है. इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि इसमें शामिल दो अपराधी नीरज मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा व चुन्नु तिवारी शामिल था जो दूसरे मामले में गिरफ्तार होकर छपरा जेल में बंद है. जिसे मुंगेर लाने के लिए न्यायालय से मिले प्रोडेक्शन वारंट को मुंगेर पुलिस ने छपरा जेल प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है.
छह जून को 10 लाख की हुई थी छिनतई
छह जून 2016 को उच्चकों ने बेलन बाजार मेन रोड पर संवेदक निरंजन शर्मा के कर्मचारी से 10 लाख रुपये की छिनतई मोटर साइकिल सवार उच्चकों ने कर लिया था. छिनतई उस समय की गयी थी जब संवेदक के कर्मचारी यूनियन बैंक से 10 लाख रुपये निकासी कर वापस संवेदक के घर स्थित कार्यालय लौट रहा था. जैसे ही वाहन से कर्मचारी रुपया भरा बैग लेकर उतरा तभी मोटर साइकिल सवार उचक्के बैग को झपट्टा मार कर ले भागा था.
सुलतानगंज में गिरफ्तार उचक्के से मिला सुराग
एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोखार बेगूसराय निवासी कुंदन तिवारी को 5 जुलाई 2016 को सुलतानगंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. मुंगेर पुलिस ने यूनियन बैंक से मिले सीसी टीवी के आधार पर तीन संदिग्धों की तस्वीर निकाली और कुंदन को दिखाया. उसने स्वीकार किया कि तीनों तिवारी गिरोह का सदस्य है. जिसे पुलिस ने 23 जून को छपरा में गिरफ्तार किया था.
अपराधियों को रिमांड पर लेगी मुंगेर पुलिस
एसपी ने बताया कि कुंदन ने तस्वरी देख कर बताया कि एक का नाम नीरज मिश्रा उर्फ राजा मिश्रा है जो मोतीराजपुर छपरा का रहने वाला है. जबकि दूसरा चुन्नु तिवारी है जो सोखार बरौनी का रहने वाला है. मुंगेर पुलिस की टीम न्यायालय के आदेश पर छपरा जेल पहुंच कर दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि उन लोगों ने ही छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस अब उन अपराधियों को रिमांड पर लाने की तैयारी में है.
गीता देवी के खाते में डाल दी थी राशि
एसपी ने बताया कि तिवारी गिरोह का संचालन भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी गुड्डू तिवारी की पत्नी गीता देवी करती है. मुंगेर में 6 जून को घटना हुआ था. 7 जून को 55 हजार व 17 जून को 64 हजार रुपये गीता देवी के खाते में जमा किया गया था. नीरज ने पूछताछ में बताया कि कुछ पैसे रख कर सभी पैसे गीता देवी के खाते में भेज दिया गया. जिसका वितरण उन्होंने गिरोह के अन्य सदस्यों के बीच किया.

Next Article

Exit mobile version